मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रेलवे तत्काल टिकट बुकिंग में किया गया बदलाव

चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग सुविधा में बदलाव किया है। ऐसा सुविधा के दुरुपयोग को रोकने के उद्देश्य से किया गया है। एक जुलाई से आईआरसीटीसी के मोबाइल एप या वेबसाइट के माध्यम से तत्काल टिकट बुक...
Advertisement

चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग सुविधा में बदलाव किया है। ऐसा सुविधा के दुरुपयोग को रोकने के उद्देश्य से किया गया है। एक जुलाई से आईआरसीटीसी के मोबाइल एप या वेबसाइट के माध्यम से तत्काल टिकट बुक करने वाले यात्रियों को आधार-आधारित प्रमाणीकरण का उपयोग करना आवश्यक होगा। साथ ही 15 जुलाई से ओटीपी का उपयोग करके लेनदेन को प्रमाणित करने की भी आवश्यकता होगी। यात्रियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे बुकिंग प्रक्रिया पूरी करने के लिए सबमिट करना होगा। गौर हो कि फर्स्ट एसी को छोड़कर सभी वर्गों में तत्काल बुकिंग की अनुमति है। एक व्यक्ति को सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक प्रतिदिन केवल दो टिकट बुक करने की अनुमति है। एजेंटों को बुकिंग विंडो खुलने के पहले 30 मिनट के दौरान तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी।

Advertisement
Advertisement