Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

चेंज ऑफ गार्ड समारोह अब नए प्रारूप में

उद्घाटन समारोह में शामिल हुईं राष्ट्रपति मुर्मू
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में नए प्रारूप में आयोजित चेंज ऑफ गार्ड के उद्घाटन समारोह के दौरान।-प्रेट्र
Advertisement

नयी दिल्ली, 16 फरवरी (एजेंसी)

राष्ट्रपति भवन में गार्ड परिवर्तन समारोह अब नए प्रारूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रपति भवन की पृष्ठभूमि में संगीतमय प्रदर्शन होगा। रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि नए प्रारूप में राष्ट्रपति के अंगरक्षक दल के सैनिकों और घोड़ों के साथ-साथ ‘सेरेमोनियल गार्ड बटालियन’ और ‘सेरेमोनियल मिलिट्री ब्रास बैंड’ के कर्मियों द्वारा सैन्य अभ्यास शामिल है। यह प्रदर्शन एक बड़े क्षेत्र में होगा। राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में नए प्रारूप में आयोजित उद्घाटन समारोह में शामिल हुईं। बयान में कहा गया कि यह समारोह 22 फरवरी से बड़ी संख्या में आगंतुकों के लिए खुला रहेगा।

Advertisement

चेंज ऑफ गार्ड एक प्राचीन सैन्य परंपरा है, जिसे 2007 में राष्ट्रपति भवन में एक औपचारिक कार्यक्रम के रूप में शुरू किया गया था। इसमें राष्ट्रपति के अंगरक्षकों के एक नए समूह को कार्यभार संभालने का अवसर मिलता है।

अधिकारियों ने बताया कि 2012 में इस समारोह को सार्वजनिक कार्यक्रम बना दिया गया ताकि नागरिकों को इसमें शामिल होने का अवसर मिल सके। उन्होंने बताया कि पहले यह जयपुर कॉलम और गेट नंबर एक के बीच आयोजित होता था, लेकिन अब इसे अगले प्रांगण में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां दर्शकों की क्षमता एक हजार से अधिक है। आगंतुक राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर जाकर अपना स्थान आरक्षित कर सकते हैं।

Advertisement
×