Chandrashekhar Azad : रायपुर रानी में तनातनी... भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के आगमन से पहले दोनों पक्षों का जमावड़ा, अलर्ट पर पुलिस
पुष्पेंद्र/निस, रायपुररानी
Chandrashekhar Azad : भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद (रावण) के आगमन को लेकर रायपुर रानी क्षेत्र में सामाजिक तनाव का माहौल गर्मा गया है। वे रायपुर रानी थाने के घेराव की चेतावनी के तहत आने वाले हैं।
इसी को लेकर आज रविदास मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में भीम आर्मी के समर्थक इकट्ठा हो रहे हैं। मामला कुछ दिन पहले रायपुर रानी के मौली गांव का है, जहां दलित समाज की एक बेटी की शादी में दूल्हे को घोड़ी पर चढ़ने से रोका गया था। इस घटना के बाद अगले दिन गांव में दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई थी, जिसमें मारपीट हुई।
पुलिस ने राजपूत समाज के कुछ लोगों पर मामला दर्ज किया था। इसी घटना को लेकर तनाव बना हुआ है। एक ओर भीम आर्मी के लोग रविदास मंदिर में एकत्र हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर मौली गांव में राजपूत समाज के लोग भी भारी संख्या में जुट रहे हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं।
पुलिस द्वारा जगह-जगह बैरिकेड्स लगाए गए हैं और वाहनों की सघन जांच की जा रही है। पुलिस और प्रशासन की ओर से लगातार शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में सुरक्षा बल तैनात हैं, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो।