Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

चंद्रबाबू नायडू चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री

अमरावती, 12 जून (एजेंसी) तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में चौथी बार शपथ ली। उनके बेटे नारा लोकेश समेत तेदेपा के 20 नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
विजयवाड़ा में बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी को स्मृति चिन्ह देते आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू एवं जनसेना प्रमुख पवन कल्याण। - प्रेट्र
Advertisement

अमरावती, 12 जून (एजेंसी)

तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में चौथी बार शपथ ली। उनके बेटे नारा लोकेश समेत तेदेपा के 20 नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। वहीं, जनसेना प्रमुख एवं अभिनेता पवन कल्याण समेत पार्टी के तीन नेताओं को मंत्री बनाया गया है, जबकि भाजपा के एक विधायक ने मंत्री पद की शपथ ली।

Advertisement

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। शपथ लेने के बाद चंद्रबाबू नायडू को प्रधानमंत्री मोदी ने गले लगाया और उनकी पीठ थपथपाई। बाद में, प्रधानमंत्री ने अभिनेता चिरंजीवी और पवन कल्याण का हाथ पकड़कर उनसे आत्मीयता से बात की। उन्होंने मंच पर तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम, तमिल सुपरस्टार रजनीकांत और उनकी पत्नी लता के साथ भी बातचीत की। केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी इस मौके पर मौजूद थे। शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट में पवन कल्याण का आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के तौर पर उल्लेख करते हुए बधाई दी।

Advertisement
×