Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Chandigarh Traffic Advisory: दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के लिए जारी ट्रैफिक एडवाइजरी, रूट डाइवर्जन के निर्देश

दिलजीत दोसांझ कॉन्सर्ट के लिए जारी ट्रैफिक एडवाइजरी, शाम 4 बजे के बाद ट्रैफिक रहेगा प्रभावित, पार्किंग और रूट डाइवर्जन के निर्देश
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

विवेक शर्मा/चंडीगढ़, 13 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Chandigarh Traffic Advisory: चंडीगढ़, शनिवार, 14 दिसंबर 2024 को सेक्टर-34 एग्जीबिशन ग्राउंड में आयोजित गायक दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के चलते चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। कॉन्सर्ट में बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए शाम 4 बजे के बाद सेक्टर-34 और आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक प्रभावित रहेगा।

Advertisement

प्रमुख प्रभावित क्षेत्र और बचाव के सुझाव

सेक्टर-34 एग्जीबिशन ग्राउंड और सेक्टर 33/34 की डिवाइडिंग रोड पर भारी ट्रैफिक की आशंका है। विशेष रूप से पिकाडली चौक (सेक्टर 20/21/33/34 चौक) और न्यू लेबर चौक (सेक्टर 20/21/33/34 चौक) पर ट्रैफिक जाम हो सकता है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे शाम 4 बजे के बाद इन इलाकों में जाने से बचें।

ट्रैफिक प्रतिबंध

कॉन्सर्ट के दौरान कुछ मार्गों पर वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है:

1. 33/34/44/45 से 33/34 लाइट पॉइंट होकर न्यू लेबर चौक।

2. 33/34 लाइट पॉइंट से 34/35 लाइट पॉइंट।

3. टी-पॉइंट शम मॉल से पोल्का टर्न।

डाइवर्जन के निर्देश

कई मार्गों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा:

-गौशाला चौक (सेक्टर 44/45/50/51) से फैदन या कजहेरी चौक की ओर।

-सेक्टर 44/45 लाइट पॉइंट (डबल टी) से साउथ एंड या गुरुद्वारा चौक की ओर।

-भवन विद्यालय स्कूल टी-पॉइंट से सेक्टर 33/45 चौक की ओर।

पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था

कॉन्सर्ट स्थल के पास पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है। दर्शकों के लिए निम्नलिखित स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है:

1. सेक्टर-17 मल्टीलेवल पार्किंग।

2. दशहरा ग्राउंड, सेक्टर-43।

3. लक्ष्मी नारायण मंदिर, सेक्टर-44 के सामने।

4. दशहरा ग्राउंड, सेक्टर-45।

5. मंडी ग्राउंड, सेक्टर-29।

दर्शकों को पार्किंग स्थल से आयोजन स्थल तक शटल बसों की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए शटल बसें कार्यक्रम से पहले और बाद में उपलब्ध रहेंगी।

महत्वपूर्ण निर्देश

-ओला, उबर और अन्य टैक्सियों के लिए नामित स्थान बनाए गए हैं।

-ट्रैफिक पुलिस ने चेतावनी दी है कि अनधिकृत स्थानों पर पार्किंग करने पर वाहन जब्त कर लिए जाएंगे।

-आयोजन स्थल तक पहुंचने के लिए क्यूआर कोड स्कैन कर पार्किंग स्थलों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

दर्शकों के लिए सुझाव

इस बड़े आयोजन को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई असुविधा न हो, समय से पहले पार्किंग और ट्रैफिक डाइवर्जन की जानकारी लें।

Advertisement
×