Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Chandigarh News : पीजी गवर्नमेंट कॉलेज में भौतिकी का महामंच: प्रश्नोत्तरी और ‘जस्ट-ए-मिनट’ प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई बौद्धिक प्रतिभा

Chandigarh News : पीजी गवर्नमेंट कॉलेज में भौतिकी का महामंच: प्रश्नोत्तरी और ‘जस्ट-ए-मिनट’ प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई बौद्धिक प्रतिभा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस/चंडीगढ़, 24 फरवरी

Chandigarh News : पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-11 के भौतिकी विभाग द्वारा भौतिक विज्ञान सोसायटी ‘कांग्रेगेशन ऑफ फिजिसिस्ट (COP)’ के तत्वावधान में इंटर कॉलेज भौतिकी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और ‘जस्ट-ए-मिनट’ (JAM) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन विज्ञान में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए एक अनूठा मंच बना, जहां उन्होंने अपनी बौद्धिक क्षमता और त्वरित सोच का शानदार प्रदर्शन किया।

Advertisement

मुख्य अतिथि ने छात्रों को किया प्रेरित

इस अवसर पर डॉ. बसंत राजकुमार, IFS, प्रधान मुख्य संरक्षक, वन विभाग, पंजाब मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने विज्ञान और नवाचार के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि भौतिकी केवल एक विषय नहीं, बल्कि हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है, जो हमें तार्किक और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में मदद करता है।

कार्यक्रम में प्रोफेसर रमा अरोड़ा, प्रिंसिपल, पीजीजीसीजी-11 और डॉ. जे.पी. सिंह भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों की ऊर्जा और आयोजन की भव्यता की सराहना की।

भौतिकी क्विज: जब विज्ञान और प्रतिस्पर्धा का हुआ संगम

भौतिकी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आठ टीमों ने भाग लिया, जहां प्रतिभागियों को विभिन्न स्तरों के चुनौतीपूर्ण सवालों का सामना करना पड़ा। क्विज मास्टर प्रोफेसर रंजन वर्मा, विभागाध्यक्ष, भौतिकी विभाग ने भौतिकी के मूल सिद्धांतों से लेकर आधुनिक खोजों तक के प्रश्न पूछे। प्रतियोगिता के दौरान छात्रों की तार्किक क्षमता और वैज्ञानिक सोच देखने लायक थी।

क्विज प्रतियोगिता के विजेता:

प्रथम स्थान – पीजीजीसीजी-11

द्वितीय स्थान – पीजीजीसी-11

तृतीय स्थान – जीजीडीएसडी-32

‘जस्ट-ए-मिनट’ (JAM): जहां त्वरित सोच बनी सफलता की कुंजी

इस प्रतियोगिता में छात्रों को दिए गए विषय पर एक मिनट के भीतर स्पष्ट, तर्कसंगत और प्रभावशाली ढंग से बोलना था। छात्रों ने अपनी संप्रेषण क्षमता और त्वरित सोच से निर्णायकों को प्रभावित किया।

टीम कैटेगरी के विजेता:

प्रथम स्थान – जीजीडीएसडी-32

द्वितीय स्थान – पीजीजीसी-11

तृतीय स्थान – पीजीजीसीजी-42

व्यक्तिगत कैटेगरी के विजेता:

प्रथम स्थान – हरमनजोत कौर (एसजीजीएस-26, चंडीगढ़)

द्वितीय स्थान – तान्या चौहान (जीजीडीएसडी-32, चंडीगढ़)

तृतीय स्थान – कमलदीप सिंह (पीजीजीसी-11)

प्रतिभागियों के लिए बना यादगार अनुभव

इस आयोजन में छात्रों ने न केवल प्रतिस्पर्धा का आनंद लिया, बल्कि अपने ज्ञान और तर्कशीलता को भी परखा। विज्ञान संकाय के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई और छात्रों को प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम के समापन पर प्रिंसिपल प्रो. रमा अरोड़ा ने विजेताओं को बधाई दी और आयोजन की सफलता के लिए भौतिकी विभाग की टीम को सराहा। उन्होंने कहा, "इस तरह की प्रतियोगिताएं न केवल छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं बल्कि उनके संचार कौशल और वैज्ञानिक सोच को भी मजबूत करती हैं।"

समन्वयकों और आयोजकों का विशेष योगदान

इस आयोजन में डॉ. विधि और डॉ. सतविंदर समन्वयक रहे, जिन्होंने कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं, मुख्य समन्वयक डॉ. राजेश शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर, भौतिकी विभाग ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी छात्रों, शिक्षकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

Advertisement
×