Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Chandigarh News : पाकिस्तान समर्थित अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह का भंडाफोड़, 9 गिरफ्तार

चंडीगढ़ पुलिस ने 312.71 ग्राम हेरोइन, 5.12 लाख रुपये नकद और दो कारें जब्त कीं
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 26 अप्रैल

Chandigarh News : चंडीगढ़ पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अपने अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पाकिस्तान समर्थित अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करों के नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के सरगना गुरमीत सिंह सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लगभग 312.71 ग्राम हेरोइन, 5.12 लाख रुपये नशीली कमाई की राशि, दो एर्टिगा कारें और एक इलेक्ट्रिक स्कूटी बरामद की गई है। गिरोह का सरगना गुरमीत सिंह पंजाब के जलालाबाद का रहने वाला है।

Advertisement

चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी श्री राज कुमार (आईपीएस) के निर्देशन में अपराध शाखा पुलिस थाने की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह पाकिस्तान के कसूर क्षेत्र के निवासी रियाज सरवर और आबिद अली के संपर्क में था और पिछले पांच वर्षों से भारत में बड़े पैमाने पर हेरोइन की तस्करी कर रहा था।

ऑपरेशन का विवरण

14 अप्रैल को विश्वसनीय सूचना के आधार पर एसपी जसबीर सिंह और डीएसपी धीरेज के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सतविंदर सिंह की टीम ने कार्रवाई कर बलकार सिंह और नवनीत कौर को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 35.17 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। पूछताछ में सामने आए सुरागों के आधार पर पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में छापेमारी कर इस पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया।

जांच में पता चला कि गुरमीत सिंह अपने पिता सतनाम सिंह के साथ पाकिस्तान से नशीले पदार्थ भारत में तस्करी कराता था। यह गिरोह सीमा पर बीएसएफ की गतिविधियों की रेकी कर, धुंध और मौसम का फायदा उठाकर चार इंच मोटी पाइप के जरिए तारबंदी पार कर हेरोइन मंगवाता था।

आरोपियों की भूमिका और गिरफ्तारी

बलकार सिंह (42 वर्ष): नवनीत कौर के साथ मिलकर ट्राईसिटी में हेरोइन सप्लाई करता था। पहले बलात्कार के मामले में जेल जा चुका है।

नवनीत कौर (28 वर्ष): बीटेक पास बेरोजगार युवती, जो अपने मामा सतनाम सिंह से नशा खरीदकर बेचती थी।

चमकोर सिंह (30 वर्ष): सीमा पार हेरोइन लाने में मददगार। बहन नवनीत को नशा बेचने के लिए देता था।

गुरमीत सिंह (33 वर्ष): पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड। पाकिस्तान के तस्करों से फेसबुक के जरिये संपर्क में था। पहले से एनडीपीएस के दो मामलों में आरोपी।

कुलदीप सिंह (30 वर्ष): गुरमीत का भाई, ड्रग्स की डिलीवरी में मदद करता था।

सतनाम सिंह (60 वर्ष): गुरमीत का पिता, पाकिस्तान से तस्करी में पुराना अपराधी। पहले भी 70 किलो हेरोइन तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।

सोना उर्फ छोटू (25 वर्ष): सीमा पार तस्करी में शामिल, 5 लाख रुपये नकद बरामद।

गुरमीत मिस्त्री (40 वर्ष): स्थानीय स्तर पर नशा बेचने वाला, 77.57 ग्राम हेरोइन बरामद।

सुरिंदर कौर (38 वर्ष): जगरोन, पंजाब में 1 किलो हेरोइन खरीदकर स्थानीय बिक्री में संलिप्त।

तस्करी का तरीका

गुरमीत सिंह सीधे पाकिस्तान के तस्करों से संपर्क में था। सीमा पर निगरानी के बाद वह नशीले पदार्थ पाइप के जरिए भारत में मंगवाता और अपने साथियों के जरिये विभिन्न सप्लायर्स और ग्राहकों तक पहुंचाता था।

Advertisement
×