ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Chandigarh Grenade Blast: चंडीगढ़ विस्फोट मामले में दूसरा आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

गुरदासपुर में बटाला का रहने वाला आरोपी विशाल मसीह
वह कोठी जहां ग्रेनेड फेंका गया था। ट्रिब्यून
Advertisement

चंडीगढ़, 15 सितंबर (भाषा)

Chandigarh Grenade Blast: चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित एक मकान में विस्फोट की घटना में एक और संदिग्ध को रविवार को गिरफ्तार किया गया। पंजाब पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि आरोपी विशाल मसीह को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। वह गुरदासपुर के बटाला के रायमल गांव का निवासी है।

Advertisement

ऑटो रिक्शा से आए दो संदिग्धों ने 11 सितंबर को सेक्टर 10 स्थित एक घर पर ग्रेनेड से विस्फोट किया था। पुलिस ने विस्फोट की घटना में शामिल मुख्य अपराधी रोहन मसीह को 13 सितंबर को गिरफ्तार किया था। यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर चंडीगढ़ ग्रेनेड विस्फोट घटना के 72 घंटे के अंदर दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।'

उन्होंने कहा, 'विभिन्न स्रोतों से प्राप्त सुरागों के आधार पर दूसरे अपराधी विशाल मसीह को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। वह गुरदासपुर में बटाला के ध्यानपुर थाना कोटली सूरत मल्लियां के अंतर्गत रायमल गांव का निवासी है और उसके पिता का नाम साबी मसीह है।'

यादव ने कहा कि पूरी साजिश का पता लगाने के लिए मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने पहले बताया था कि चंडीगढ़ ग्रेनेड विस्फोट की साजिश पाकिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा और अमेरिका में रह रहे गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पासिया ने रची थी। रिंदा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ‘इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस' (आईएसआई) का समर्थन प्राप्त है।

पुलिस ने बताया कि चंडीगढ़ विस्फोट मामले में गिरफ्तार किए गए पहले आरोपी रोहन ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। आरोपी ने खुलासा किया कि उसने पासिया के कहने पर इस अपराध को अंजाम दिया था और पासिया ने ही अपने सहयोगियों के जरिए उसे ग्रेनेड और हथियार उपलब्ध कराए थे।

Advertisement
Tags :
chandigarhChandigarh BlastChandigarh Grenade AttackChandigarh NewsHindi NewsPunjab Policeचंडीगढ़चंडीगढ़ ग्रेनेड हमलाचंडीगढ़ विस्फोटचंडीगढ़ समाचारपंजाब पुलिसहिंदी समाचार