Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Chandigarh : चंडीगढ़ के बाद गुरुग्राम में क्लब के बाहर दो धमाके

Lawrence bishnoi : लॉरेंस गैंग से जुड़ा होने का भी शक
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम के सेक्टर-29 में मंगलवार को यहीं पर हुए विस्फोट (इनसेट : क्षतिग्रस्त स्कूटी)। - हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 10 दिसंबर (हप्र)

चंडीगढ़ में पिछले दिनों दो क्लबों के बाहर हुए विस्फोट की तरह मंगलवार तड़के करीब सवा पांच बजे गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित ह्यूमन पब क्लब के बाहर दो जोरदार धमाके हुए। इससे क्लब का बोर्ड और शीशे टूट गये, जबकि बाहर खड़ी एक स्कूटी जल गयी। धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी, जिससे लोग दहशत में आ गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बम फेंकने वाले शख्स को काबू कर लिया, जो नशे की हालत में था। आरोपी की पहचान मेरठ के रहने वाले सचिन के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, उसके कब्जे से दो सुतली बम और एक देसी हथियार बरामद हुआ है। क्राइम ब्रांच व एसटीएफ हरियाणा की टीमों ने उससे पूछताछ की। पुलिस इस मामले को लॉरेंस गैंग (Lawrence bishnoi) से जोड़कर भी देख रही है। लॉरेंस गैंग ने कुछ समय पहले इसके साथ वाले क्लब को फिरौती के लिए धमकी दी थी।

Advertisement

(bomb blast in chandigarh) धमाके के बाद क्राइम ब्रांच अौर स्वैट टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने आसपास के एरिया को सील कर दिया। फोरेंसिक टीम ने सबूत एकत्रित किये। प्राथमिक जांच में पाया गया कि आरोपी ने दो सुतली बम फेंके थे। सीपी विकास कुमार अरोड़ा भी घटनास्थल पर पहुंचे। बम डिस्पोजल टीम को भी बुलाया गया। जानकारी के अनुसार, कहने को यह सुतली बम थे, लेकिन इनमें जोरदार धमाका करने की ताकत थी और विस्फोट के बाद तीव्र गंध फैली। गौर हो कि सोमवार को गुरुग्राम में पांच होटलों को बम की धमकी मिली थी, लेकिन जांच में कोई विस्फोटक नहीं मिला था।

Advertisement
×