Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Champions Trophy : शुभमन गिल ने रोहित और कोहली के संन्यास की खबरों पर लगाया विराम, कहा- हम सभी फाइनल के लिए उत्साहित

कोहली और रोहित अभी भी इस प्रारूप में दमदार बल्लेबाजी कर रहे हैं
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

दुबई, 8 मार्च (भाषा)

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। इस बीच उप कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में इन दोनों महान खिलाड़ियों के संन्यास पर चर्चा नहीं हो रही है।

Advertisement

कोहली और रोहित अभी भी इस प्रारूप में दमदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन क्रिकेट जगत में चर्चा है कि अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी जीतता है तो दोनों बल्लेबाज या फिर कम से कम एक अपने करियर को अलविदा कह सकता है। गिल ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ड्रेसिंग रूम में अभी संन्यास के बारे में कोई चर्चा नहीं हो रही है। गिल ‘सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम' का हिस्सा होने पर खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं।

उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी क्रम में गहराई शीर्ष 3 खिलाड़ियों को खुद को स्वतंत्र रूप से अभिव्यक्त करने देती है। यह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम है जिसका मैं हिस्सा हूं। रोहित (दुनिया के) सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं और विराट के बारे में बताने की जरूरत नहीं है। लेकिन हमारी टीम की बल्लेबाजी में गहराई है और इससे शीर्ष क्रम को थोड़ी अधिक स्वतंत्रता के साथ बल्लेबाजी करने की अनुमति मिलती है। गिल ट्रॉफी जीतने के भारी दबाव से अवगत हैं।

जो भी टीम दबाव से निपटेगी, वह फाइनल जीतेगी

उन्होंने कहा कि हम सभी फाइनल के लिए उत्साहित हैं। पिछली बार हम 50 ओवर का विश्व कप नहीं जीत पाए थे, लेकिन हम इस बार जीतने के लिए दृढ़ हैं। टीम बड़े दिन में होने वाले दबाव को संभाल लेगी और ट्रॉफी जीतेगी। बड़े मैचों में दबाव होगा। जो भी टीम दबाव से निपटेगी, वह फाइनल जीतेगी। हमें इसे किसी भी अन्य मैच की तरह ही लेना होगा और अच्छी टीमें ऐसा ही करेंगी। हमने यहां चार मैच खेले हैं और अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिए हम पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है।

Advertisement
×