मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Champions Trophy 2025 : टीम इंडिया की परफॉर्मेंस से नाखुश गंभीर, कहा- अभी तक परफेक्ट खेल नहीं दिखाया, उम्मीद है कि 9 मार्च को...

भारत ने पहले सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया
Advertisement

दुबई, 5 मार्च (भाषा)

आसानी से संतुष्ट नहीं होने वाले भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंचने के बावजूद टीम ने अभी तक ‘परफेक्ट खेल' नहीं दिखाया है। उन्हें उम्मीद है कि रविवार को फाइनल में यह देखने को मिलेगा।

Advertisement

भारत ने पहले सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया, जिसमें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 84 रन की पारी खेली। गंभीर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अंतरराष्ट्रीय खेल में आप लगातार बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं। आप यह नहीं कहते कि पूरी तरह से परफेक्ट खेल दिखाया। अभी तक हमने परफेक्ट प्रदर्शन नहीं किया है।

मैं कभी भी प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं होऊंगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारतीय टीम नौ मार्च को चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में ऐसा कर पाएगी। अभी हमें एक मैच और खेलना है। उम्मीद है कि वह परफेक्ट खेल होगा। हम लगातार अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और क्रिकेट के मैदान पर बेरहम लेकिन मैदान से बाहर विनम्र रहना चाहते हैं।

भारत ने चार स्पिनरों को उतारने, अक्षर पटेल को 5वें नंबर पर भेजने और केएल राहुल को छठे नंबर पर उतारने जैसे साहसिक फैसले भी लिए। बाहर से यह भले ही अतार्किक लगे लेकिन गंभीर के लिए रणनीति में ये मामूली बदलाव खिलाड़ियों को ‘कम्फर्ट जोन' से बाहर रखकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने के लिए जरूरी है। गंभीर ने कहा कि क्रिकेट का मतलब अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना ही है। आप इसी तरह से निखरते हैं। अगर सभी कम्फर्ट जोन में रहेंगे तो जड़ता आ जाएगी।

चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद बनाएंगे भविष्य की रणनीति

हमारे ड्रेसिंग रूम में सब कम्फर्ट जोन से बाहर रहते हैं, चाहे कोचिंग स्टाफ हो या खिलाड़ी और आगे भी वही करेंगे जो भारतीय क्रिकेट के लिए अहम है। चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद वह भविष्य की रणनीति बनाएंगे। मैं वर्तमान में रहना पसंद करता हूं और इस समय पूरा फोकस चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल पर है। इसके बाद दीर्घकालिन रणनीति बनाएंगे लेकिन वह 9 मार्च के बाद होगा।

Advertisement
Tags :
AustraliaChampions TrophyChampions Trophy 2025Champions Trophy NewsDainik Tribune newsGautam GambhirHindi NewsIndialatest newsSports NewsVirat Kohaliचैपियंस ट्रॉफी मैचदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज

Related News