मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

‘Champion’ of Friend-Zone : अनुष्का शर्मा ने इस एक्टर के प्यार को कर दिया था इंकार, रणबीर कपूर ने किया खुलासा

‘Champion’ of Friend-Zone : अनुष्का शर्मा ने इस एक्टर के प्यार को कर दिया था इंकार, रणबीर कपूर ने किया खुलासा
अनुष्का शर्मा की फाइल फोटो।
Advertisement

चंडीगढ़, 4 जनवरी (ट्रिन्यू)

‘Champion’ of Friend-Zone : अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और अभिनेता रणबीर कपूर की दोस्ती 2016 में फिल्म "ऐ दिल है मुश्किल" के प्रमोशन के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में रही थी। फिल्म के दौरान दोनों की अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी।

Advertisement

वहीं, एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अनुष्का को फ्रेंड-जोन करने की 'चैंपियन' घोषित किया। उन्होंने खुलासा किया कि अनुष्का के एक एक्टर दोस्त को वास्तव में उनसे प्यार हो गया था लेकिन उन्होंने उसे फ्रेंड-जोन कर दिया था। रणबीर ने कहा, "ये लड़के समझ में नहीं आते हैं। अच्छा, इनके साथ मुझे पता है, जो अच्छी दोस्ती में उनको इससे प्यार हो गया है। मैं सिर्फ यह बोलूंगा उसका भी सरनेम कपूर है।"

अनुष्का ने इसपर कहा कि वो एक आर्मी परिवार में पली-बढ़ी है और उनके पिता सेना में सेवारत थे। उनके हमेशा पुरुष मित्र रहे हैं। उनके लिए दोस्ती लिंग से परे थी और उन्होंने कभी भी रोमांस में उनके बारे में नहीं सोचा था। अनुष्का ने जवाब देते हुए कहा, "मैं वास्तव में आर्मी बैकग्राउंड से आती हूं। तो क्या है कि हम लोग… मेरा ऐसा ही नहीं था कि मेरी लड़कियां ही दोस्त थीं। हम लोग किचन सेट के साथ खेलते थे। ऐसा नहीं था। तो हम लोग मतलब…लड़कियों के साथ खेलते थे।”

बता दें कि अनुष्का शर्मा ने दिसंबर 2017 में इटली में एक निजी समारोह में क्रिकेट सुपरस्टार विराट कोहली से शादी की। कुछ सालों से डेटिंग कर रहे इस कपल ने जनवरी 2021 में अपनी बेटी वामिका और फरवरी 2024 में बेटे अकाय कोहली का स्वागत किया। वहीं, रणबीर कपूर ने अभिनेता आलिया भट्ट से शादी की है। दंपति की एक बेटी राहा कपूर है।

Advertisement
Tags :
‘Champion’ of Friend-Zone :Actor Ranbir KapoorActress Anushka SharmaAe Dil Hai MushkilBollywood NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज