चक्रवर्ती को मिली सरकारी गवाह बनने की अनुमति
नयी दिल्ली, 9 जनवरी (एजेंसी) दिल्ली की एक अदालत ने समाचार पोर्टल ‘न्यूजक्लिक’ के मानव संसाधन विभाग के प्रमुख अमित चक्रवर्ती को सरकारी गवाह बनने की अनुमति दे दी है। यह जानकारी अदालत के सूत्रों ने मंगलवार को दी। विशेष...
Advertisement
नयी दिल्ली, 9 जनवरी (एजेंसी)
दिल्ली की एक अदालत ने समाचार पोर्टल ‘न्यूजक्लिक’ के मानव संसाधन विभाग के प्रमुख अमित चक्रवर्ती को सरकारी गवाह बनने की अनुमति दे दी है। यह जानकारी अदालत के सूत्रों ने मंगलवार को दी। विशेष न्यायाधीश हरदीप कौर ने मामले में गिरफ्तार चक्रवर्ती को उनके उस आवेदन पर माफी दी, जिसमें उन्होंने हाल ही में अदालत से सरकारी गवाह बनने की अनुमति मांगी थी। यह एक ऐसा कदम है, जो न्यूजक्लिक के प्रधान संपादक और संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। चक्रवर्ती ने यह भी दावा किया कि उनके पास मामले के बारे में ‘महत्वपूर्ण जानकारी’ है, जिसका वह दिल्ली पुलिस को खुलासा करने को तैयार हैं।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

