Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

चैतन्यानंद का काला चेहरा, छात्रा से की Chat, दुबई शेख के लिए ढूंढ रहा था ‘सेक्स पार्टनर’

Chaitanyananda Saraswati Chat: स्वघोषित धर्मगुरु स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती की गिरफ्तारी के बाद सामने आए व्हाट्सएप चैट्स ने उसके द्वारा छात्राओं के कथित शोषण का खुलासा किया है। सबसे चौंकाने वाली बातचीत में चैतन्यानंद को एक “दुबई शेख” से मुलाकात की...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Chaitanyananda Saraswati Chat: स्वघोषित धर्मगुरु स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती की गिरफ्तारी के बाद सामने आए व्हाट्सएप चैट्स ने उसके द्वारा छात्राओं के कथित शोषण का खुलासा किया है। सबसे चौंकाने वाली बातचीत में चैतन्यानंद को एक “दुबई शेख” से मुलाकात की व्यवस्था करने की कोशिश करते हुए देखा गया। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक कथित छात्रा के साथ बातचीत में 62 वर्षीय आरोपी ने कुछ इस तरह से संवाद किया।

दिल्ली बाबा: “One Dubai Sheikh wants to [have] a sex partner, do you have any nice friend?” (एक दुबई शेख एक सेक्स पार्टनर चाहता है, क्या तुम्हारी कोई अच्छी दोस्त है?)

Advertisement

छात्रा: “Koi nahi hai” ( कोई नहीं है।)

Advertisement

दिल्ली बाबा: “How it’s possible?” (यह कैसे संभव है?)

छात्रा: “I don’t know.” (मुझे नहीं पता।)

दिल्ली बाबा: “Your any classmate? Junior?” (तुम्हारी कोई क्लासमेट? जूनियर?)

अन्य चैट्स में चैतन्यानंद एक छात्रा (यह स्पष्ट नहीं है कि वही छात्रा है या कोई और) को बार-बार बचकाने और अपमानजनक संबोधनों से पुकारता है, जैसे – “Sweetie Baby Daughter Doll” और दिन-रात किसी भी समय उस पर संदेशों की बौछार करता है।

“Babyyyyy”  (शाम 7:49 बजे)

“Baby where are you?” (रात 11:59 बजे)

“Good Morning Baby” (रात 12:40 बजे)

“Why are you angry with me?” (रात 12:41 बजे)

वायरल चैट

एक अन्य मौके पर उसने लिखा:  “Good Evening my most beloved baby daughter doll.”

छात्रा ने उत्तर दिया: “Here afternoon sir, happy afternoon. Did you have something sir?”  (यहां तो दोपहर है सर, हैप्पी आफ्टरनून। आपने कुछ खाया सर?)

कभी वह मजाक में छात्रा से पूछता है: “डिस्को डांस करेंगे, आओगी?” जिस पर छात्रा ने महज़ औपचारिकता में लिखा, “Wow sir osm.”

एक चैट में तो उसने सीधा पूछा: “You’ll not sleep with me?” (क्या तुम मेरे साथ नहीं सोओगी?)

आगरा में गिरफ्तारी

कम से कम 17 महिला छात्राओं के यौन शोषण के आरोपों में घिरे चैतन्यानंद को रविवार तड़के करीब 3:30 बजे आगरा के ताजगंज क्षेत्र के एक होटल से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के मुताबिक, वह करीब दो महीने से गिरफ्तारी से बचता फिर रहा था और वृंदावन, मथुरा और आगरा के छोटे-छोटे होटलों में छिपकर रहता, टैक्सी बदल-बदलकर चलता ताकि पकड़ा न जाए।

पुलिस ने बताया कि उसने 27 सितंबर को “पार्थ सारथी” नाम से होटल में कमरा नंबर 101 लिया था और गिरफ्तारी तक वहीं ठहरा हुआ था। फिलहाल उसे 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। इस दौरान पुलिस उसे संस्थान की तीन महिला सहयोगियों से आमना-सामना कराएगी, जिन पर छात्रों को धमकाने और सबूत मिटाने में उसकी मदद करने का आरोप है।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक iPad, तीन मोबाइल फोन जब्त किए, जिनमें से एक से वह संस्थान के हॉस्टल और सीसीटीवी कैमरों की रिमोट एक्सेस करता था।

साथ ही, फर्जी विजिटिंग कार्ड भी मिले जिन पर उसे “संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद (UN-ECOSOC) का स्थायी राजदूत” और “ब्रिक्स का विशेष दूत” बताया गया था। दो पासपोर्ट भी बरामद हुए—एक “स्वामी पार्थ सारथी” और दूसरा “स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती” के नाम से, जिनमें जन्मस्थान और माता-पिता के नाम अलग-अलग दर्ज थे। पुलिस ने उसके लगभग 8 करोड़ रुपये की संपत्ति सील कर दी है।

जांच में पता चला कि एफआईआर दर्ज होने के बाद अगस्त में उसने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर 50 लाख रुपये से अधिक की निकासी भी की थी। यह पूरा मामला तब सामने आया जब दिल्ली स्थित उसके निजी प्रबंधन संस्थान में पढ़ने वाली कुछ छात्राओं ने शिकायत दर्ज कराई। एफआईआर के अनुसार, वह छात्राओं को रात देर से अपने क्वार्टर में बुलाता था और उन्हें अश्लील संदेश भेजता था।

Advertisement
×