मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

छात्राओं के यौन शोषण का आरोपी चैतन्यानंद आगरा से गिरफ्तार

संयुक्त राष्ट्र और ब्रिक्स के फर्जी विजिटिंग कार्ड बरामद, पांच दिन का रिमांड
छात्राओं के यौन शोषण के आरोपी स्वयंभू धर्मगुरु चैतन्यानंद सरस्वती को पुलिस रविवार को नयी दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के लिए ले जाते हुए।-प्रेट्र
Advertisement
नयी दिल्ली/आगरा, 28 सितंबर

दिल्ली के एक निजी संस्थान में 17 छात्राओं के यौन शोषण के आरोपी स्वयंभू धर्मगुरु चैतन्यानंद सरस्वती (62) को रविवार तड़के उत्तर प्रदेश के आगरा से गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली की एक अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष अभियोजन पक्ष ने आरोप लगाया कि चैतन्यानंद ने कई छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की, यौन संबंध बनाने का दबाव बनाया और धमकियां दी। छात्राओं पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, कुछ कैमरे शौचालय में भी लगाए गए थे।

Advertisement

इससे पहले, दिल्‍ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चैतन्यानंद को आगरा के ताजगंज इलाके के एक होटल से रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे पकड़ा गया। पुलिस को उसके पास से कुछ फर्जी विजिटिंग कार्ड भी मिले, जिनमें उसे संयुक्त राष्ट्र और ‘ब्रिक्स’ से जुड़ा हुआ दिखाया गया है। होटल कर्मचारियों के अनुसार, चैतन्यानंद ने 27 सितंबर को शाम करीब चार बजे ‘पार्थ सारथी’ नाम से कमरा लिया था।

स्वयंभू धर्मगुरु के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वह छात्राओं को देर रात अपने कमरे में आने के लिए मजबूर करता था और उन्हें आपत्तिजनक संदेश भेजता था। उस पर फोन के जरिए छात्राओं की गतिविधियों पर नजर रखने का भी आरोप है।

एक अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी कथित तौर पर अलग-अलग नाम और पहचान से बैंक खाते से लेन देन करता था और उसने प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उन खातों से 50 लाख रुपये से अधिक की राशि निकाली थी। पुलिस उससे जुड़े कई बैंक खातों में जमा कुल आठ करोड़ रुपये के लेनदेन पर रोक लगा चुकी है।

 

 

Advertisement
Show comments