Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा में सीईटी आज से, इंतजामों की भी होगी परीक्षा

13.48 लाख अभ्यर्थियों के लिए 1338 सेंटर, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चरखी दादरी में सीईटी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते एसपी अर्श वर्मा। -हप्र
Advertisement

दिनेश भारद्वाज/ ट्रिन्यू

नायब सरकार और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के लिए दो दिन बड़े अहम होने वाले हैं। शनिवार और रविवार को आयोग द्वारा ग्रुप-सी पदों के लिए कॉमन पात्रता परीक्षा (सीईटी) का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा दोनों दिन डबल शिफ्ट में होगी। इस परीक्षा के लिए 13 लाख 48 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ है। राजधानी चंडीगढ़ के अलावा प्रदेश के सभी 22 जिलों में 1338 परीक्षा केंद्र आयोग ने स्थापित किए हैं।

Advertisement

प्रदेश में इतने बड़े स्तर पर आयोजित की जा रही इस परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाना सरकार एवं आयोग के लिए बड़ा चुनौतीपूर्ण कार्य है। इसी के चलते मुख्मयंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से सभी जिलों के डीसी, पुलिस आयुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को सख्त हिदायतें दी गई हैं। परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर दायरे में बीएनएसएस की धारा-163 लागू की जा चुकी है। प्रदेश में सीईटी की यह दूसरी परीक्षा है। इससे पहले वर्ष 2022 में मनोहर सरकार के कार्यकाल के दौरान ग्रुप-सी और ग्रुप-डी पदों के लिए सीईटी का आयोजन हुआ था। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने निष्पक्ष व पारदर्शी परीक्षा के आयोजन में युवाओं से सहयोग की अपील की है। आयोग ने फ्लाइंग टीमों को भी तैनात किया है। आयोग के चेयरमैन स्वयं परीक्षा केंद्रों का दौरा करेंगे।

आयोग के सभी सदस्य फील्ड में पहुंच चुके हैं। आयोग चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि परीक्षा के बाद सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जाएगी। परीक्षा में नकल या अनुचित साधनों के इस्तेमाल पर अभ्यर्थी पांच साल तक एचएसएससी की कोई परीक्षा नहीं दे पाएगा।

150-200 परीक्षा केंद्र संवेदनशील

हरियाणा की गृह सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक के बाद कहा कि पुलिस को पैट्रोलिंग बढ़ाने के आदेश दिए गये हैं। एग्जाम सेंटर के अंदर अधिकृत लोग ही जा सकेंगे, सारी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी के आदेश दिए गए हैं। करीब 150-200 संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाएगी। सरकार की ओर से जिलों के डीसी को कहा है कि जरूरत पड़ने पर इंटरनेट सर्विस रोकने पर विचार कर सकते हैं। संदिग्ध लोगों की लिस्ट बनाई गयी है। इन संदिग्धों के अलावा कोचिंग सेंटरों पर भी नजर रखी जा रही है।

गर्भवती महिलाओं को मेडिकल सुविधा

आयोग ने गर्भवती और बीमार अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान मेडिकल सुविधा प्रदान करने का फैसला किया है। आयोग ने कहा है कि ऐसे अभ्यर्थी परीक्षा के दिन अपने मेडिकल दस्तावेज लेकर परीक्षा केंद्र अधीक्षक से मिलें और उन्हें अपनी समस्या बताएं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन की तरफ से जरूरी मेडिकल सेवा उपलब्ध कराई जा सके।

आवेदन में त्रुटि : करीब 21 हजार अभ्यर्थी नहीं दे सकेंगे एग्जाम

सीईटी आवेदन में त्रुटि छोड़ने वाले आवेदकों को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्णय में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने लगभग 170 याचिकाकर्ताओं को ही प्रोविजनल रूप से परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी है। वहीं, 21 हजार से अधिक अभ्यर्थी, जिन्होंने याचिका दाखिल नहीं की, उन्हें परीक्षा से वंचित रहना पड़ेगा। दो दिन तक चली लगातार सुनवाई में हाईकोर्ट ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और राज्य सरकार से तीखे सवाल पूछे। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि एडमिट कार्ड से जुड़े मुद्दों पर ही सुनवाई सीमित रखी जाएगी, अन्य विषयों पर निर्णय अगली सुनवाई में होगा।

रात को ही रवाना हुए परीक्षार्थी, बसों-होटलों में भीड़

परीक्षा केंद्र दूर होने के कारण शनिवार सुबह की शिफ्ट के ज्यादातर परीक्षार्थियों को शुक्रवार रात ही चलना पड़ा। इसके चलते बसों में काफी भीड़ रही। परीक्षा के लिए सरकार की तरफ से 9200 बसों का प्रबंध किया गया है। इसके अलावा करीब तीन हजार वाहन सामाजिक संस्थाओं द्वारा चलाए जाएंगे। प्रदेश के सैकड़ों सामाजिक संगठनों ने परीक्षा के लिए आने वाले युवाओं के लिए धर्मशाला, सराय आदि में मुफ्त ठहरने का प्रबंध करने का ऐलान किया है। इसके बावजूद लगभग सभी जगह होटल वगैरह में कमरे फुल हैं।

14 हजार पुलिसकर्मी तैनात

राज्य में बनाए गए 1338 परीक्षा केंद्रों पर करीब 14 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर करीब दस पुलिसकर्मी होंगे। परिवहन विभाग ने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करते हुए बसों को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए हैं। बिजली विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा के दौरान कहीं भी बिजली कटौती जैसी समस्या न आए। दो दिन तक प्रदेश में परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोस्टेट की दुकानें, कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे।

कुल अभ्यर्थी 13,48,697

महिलाएं 6,05,583

पुरुष 7,43,114

दिव्यांग 15,000

कुल परीक्षा केंद्र 1,338

आयोग प्रतिनिधि 1,400

बसें 9,200

परीक्षा की टाइमिंग

पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 11:45 बजे

दूसरी शिफ्ट दोपहर बाद 3:15 बजे से शाम 5 बजे

सेंटर में ये ले जा सकते हैं

रंगीन प्रिंटआउट वाला एडमिट कार्ड।

सरकारी पहचान पत्र, वोटर कार्ड, आधार कार्ड।

पर्स में केवल नकदी रखने की अनुमति।

नहीं ले जा सकते

जेब में कोई कागज नहीं। रूमाल तक भी नहीं।

पेन, पेपर या पेंसिल की अनुमति नहीं, हाथ में घड़ी पहनने की भी इजाजत नहीं।

मोबाइल, इयरफोन, अंगूठी पर भी रोक।

Advertisement
×