CET Haryana : हरियाणा में अब ग्रुप-डी के लिए होगा सीईटी का आयोजन, चयन आयोग ने डाक्यूमेंट्स तैयार रखने को कहा
CET Haryana : हरियाणा में ग्रुप-सी के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) लेने के बाद उत्साहित हुए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने प्रदेश में ग्रुप-डी यानी चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए सीईटी टेस्ट करवाने का ऐलान कर दिया है।
आयोग ने युवाओं को आवेदन फार्म भरने के लिए डाक्यूमेंट तैयार करने के लिए कहा है। इससे पहले ग्रुप-सी के लिए आयोजित किए गए सीईटी में भी इसी तरह से आयोग ने प्रदेश के युवाओं को पहले दस्तावेज तैयार करने के लिए कहा था। माना जा रहा है कि ग्रुप सी का सीईटी परिणाम घोषित करने के साथ ही आयोग द्वारा ग्रुप-डी की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा। इससे पहले वर्ष 2022 में सरकार द्वारा सीईटी की परीक्षा को लागू करने के बाद प्रदेश में वर्ष 2023 में ग्रुप डी के लिए सीईटी लिया गया था।
नायब सरकार ने सत्ता में आने के बाद ऐलान किया था कि अब प्रदेश में यह परीक्षाएं नियमित रूप से ली जाएंगी। टेस्ट के मामले में बैकलॉग को खत्म करते हुए एचएसएससी ने मंगलवार को ग्रुप-डी के लिए सीईटी का ऐलान कर दिया। आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह के हवाले से जारी किए गए एक वीडियो संदेश में आयोग ने कहा है कि वर्ष 2025 का ग्रुप-डी सीईटी जल्द आयोजित किया जाएगा। भावी उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन के लिए अपने दस्तावेज तैयार कर लें। यहां बता दें कि ग्रुप-डी के सीईटी के बाद किसी तरह की विभागीय परीक्षा नहीं होगी।
सीधे विभागों में भर्ती होगी। आयोग ने हाल ही में हुई परीक्षा के दौरान सामने आई खामी को उजागर करते हुए प्रदेश के युवाओं से अपील की है कि अपना फार्म खुद ही भरें। आयोग ने स्पष्ट किया है कि हालिया परीक्षा के दौरान यह बात सामने आई है कि अभ्यर्थियों द्वारा दूसरों से फार्म भरवाए जाने के कारण उन्हें गलतियों को सुधारने का अवसर नहीं मिला। जिसके चलते वह परीक्षा देने से ही वंचित रह गए। अभी से दस्तावेज तैयार करने में रजिस्ट्रेशन के समय कोई दिक्कत नहीं होगी और फार्म रिजेक्ट नहीं होगा।