मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हरियाणा में सीईटी की परीक्षा 26 व 27 को, एचटेट स्थगित

चंडीगढ़, 8 जुलाई (ट्रिन्यू) हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कहा है कि राज्य में 26 व 27 जुलाई को सीईटी की परीक्षा चार चरणों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के चलते हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने...

चंडीगढ़, 8 जुलाई (ट्रिन्यू)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कहा है कि राज्य में 26 व 27 जुलाई को सीईटी की परीक्षा चार चरणों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के चलते हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा अर्थात एचटेट की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।राज्य के 13 लाख 48 हजार 697 युवाओं ने सीईटी के लिए आवेदन किया है।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने मंगलवार देर शाम कार्यक्रम की घोषणा की। प्रश्नपत्र हिंदी तथा अंग्रेजी में होंगे। उधर, इस घोषणा के साथ ही एचटेट की परीक्षा को स्थगित करने का ऐलान कर दिया गया। इसका नया कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘प्रदेश के युवाओं से किया गया संकल्प सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी तहत सीईटी ग्रुप सी की परीक्षा आयोजित की जा रही है। सरकार प्रदेश के युवा को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए संकल्पबद्ध है। सीईटी के माध्यम से लाखों युवाओं के बेहतर भविष्य का मार्ग

प्रशस्त करेगा।’