केंद्र ने बिजली महादेव रोप-वे विवाद सुलझाने के लिए किया हस्तक्षेप
नड्डा पैनल 3 को समिति से नयी दिल्ली में करेगा बात
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति 3 नवंबर को नयी दिल्ली में बिजली महादेव संघर्ष समिति के साथ बातचीत करेगी। यह समिति पहाड़ी की चोटी पर स्थित मंदिर के लिए रोप-वे के निर्माण का विरोध कर रही है। पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, जो कि पूर्व कुल्लू राजघराने के वंशज के रूप में भगवान रघुनाथ के छड़ीबरदार (मुख्य सेवक) हैं, ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने बिजली महादेव रोप-वे स्थापित करने के मुद्दे पर हितधारकों के साथ बातचीत करने के लिए भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा, अरुण सिंह और महेंद्र पांडे की एक तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है।’ बिजली महादेव संघर्ष समिति 3 नवंबर को नयी दिल्ली में समिति से मिलेगी। शुक्रवार को कुल्लू के नगर में आयोजित बड़ी जगती (देवताओं का जमावड़ा) में भी रोप-वे परियोजना पर असंतोष व्यक्त किया गया। इस बीच एनजीटी ने हिमाचल सरकार और एनएचएलएमएल, जो इस परियोजना को क्रियान्वित कर रही है, को अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया है। एनजीटी ने अपने आदेश में इस मामले की अगली सुनवाई 13 नवंबर को सूचीबद्ध की।

