मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

यूपीआई लेनदेन के लिए केंद्र ने 1500 करोड़ की योजना की मंजूर

नयी दिल्ली, 19 मार्च (एजेंसी) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2,000 रुपये से कम मूल्य के यूपीआई लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए 1,500 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना को बुधवार को मंजूरी दी। इस योजना के तहत सरकार किसी व्यक्ति द्वारा...
Advertisement

नयी दिल्ली, 19 मार्च (एजेंसी)

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2,000 रुपये से कम मूल्य के यूपीआई लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए 1,500 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना को बुधवार को मंजूरी दी। इस योजना के तहत सरकार किसी व्यक्ति द्वारा व्यापारी को किए गए 2,000 रुपये से कम के भुगतान पर एमडीआर (मर्चेंट डिस्काउंट रेट) व्यय वहन करेगी। सरकारी बयान के अनुसार, ‘प्रति लेनदेन मूल्य पर 0.15 प्रतिशत की दर से प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा।’ साथ ही, मंत्रिमंडल ने असम में यूरिया संयंत्र की स्थापना को मंजूरी दे दी। इसके अलावा पशुधन क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देने के लिए संशोधित राष्ट्रीय गोकुल मिशन (आरजीएम) को मंजूरी दी गयी।

Advertisement

Advertisement
Show comments