केंद्र ने सिख जत्थों को पाकिस्तान जाने की दी अनुमति
केंद्र ने बृहस्पतिवार को चुनिंदा सिख जत्थों को गुरु नानक देव के आगामी प्रकाश पर्व में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाने की अनुमति दे दी। उल्लेखनीय है कि गृह मंत्रालय के 12 सितंबर के निर्देश के अनुसार सुरक्षा कारणों...
केंद्र ने बृहस्पतिवार को चुनिंदा सिख जत्थों को गुरु नानक देव के आगामी प्रकाश पर्व में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाने की अनुमति दे दी। उल्लेखनीय है कि गृह मंत्रालय के 12 सितंबर के निर्देश के अनुसार सुरक्षा कारणों से सिख तीर्थयात्रियों की पाकिस्तान यात्रा पर रोक लगा दी गई थी। धार्मिक निकायों और राजनीतिक नेताओं ने इस प्रतिबंध का विरोध किया था।
अब केंद्र सरकार राज्य के अधिकारी खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय करते हुए आवेदनों की जाँच करेगी जबकि अंतिम मंज़ूरी गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के परामर्श के बाद मिलेगी। अधिकारियों ने कहा कि वैध पाकिस्तानी वीज़ा रखने वाले यात्रियों को भी इस प्रक्रिया से गुजरते हुए अनुमति लेनी होगी। दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर 22 अक्तूबर तक जत्थे के लिए आवेदन मांगे हैं।