मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंजाब में केंद्र और राज्य सरकार राहत अभियान तेज करें : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब में बाढ़ से हुई जनहानि पर दुख व्यक्त करते हुए सोमवार को केंद्र और राज्य सरकार से वहां राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने की अपील की। राहुल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट...
राहुल गांधी। फोटो स्रोत राहुल गांधी के वाट्सएप चैनल से
Advertisement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब में बाढ़ से हुई जनहानि पर दुख व्यक्त करते हुए सोमवार को केंद्र और राज्य सरकार से वहां राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने की अपील की। राहुल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘पंजाब में आई भीषण बाढ़ से हुई जनहानि और व्यापक तबाही बेहद दुखद और पीड़ादायक है। मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और फंसे हुए सभी लोगों की सलामती की कामना करता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘केंद्र और राज्य सरकार से अपील है कि राहत और बचाव कार्यों में और अधिक तेजी और मजबूती लाई जाए। तबाही की भयावहता को देखते हुए सरकार को जोरशोर से काम करना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘किसानों, मजूदरों, पशुपालकों और आम लोगों को तुरंत और प्रभावी सहायता मिलनी चाहिए। कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि राहत कार्य ही इस समय आपकी सर्वोच्च प्राथमिकता है-यही आपका एकमात्र दायित्व है। हमें मिलकर पंजाब के लोगों का हाथ थामना है।’ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र और पंजाब सरकार से राज्य में बाढ़ पीड़ितों को सहायता प्रदान करने और नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा देने का आग्रह किया।

Advertisement
Advertisement
Show comments