Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

खुशियों पर नहीं पड़ेगा खलल, दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी; तैयारियों की समीक्षा हेतु बैठकें

बाजारों और परिवहन केंद्रों में रणनीतिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

त्योहारों के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। सभी 15 जिलों के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अपने-अपने अधिकारियों और स्थानीय बाजार की समितियों के साथ तैयारियों की समीक्षा करने व सुरक्षा उपायों के समन्वय हेतु बैठकें कर रहे हैं।

बैठकों में भीड़ प्रबंधन, प्रमुख वाणिज्यिक क्षेत्रों की निगरानी और त्योहारों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरोजिनी नगर, कनॉट प्लेस, चांदनी चौक, लाजपत नगर, करोल बाग जैसे भीड़-भाड़ वाले बाजारों, व्यावसायिक केंद्रों और मेट्रो स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।

Advertisement

पुलिस ने बाजार समितियों से प्रवेश और निकास द्वारों पर उचित व्यवस्था करने, अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करने, दुकानदारों व आगंतुकों के लिए जागरुकता अभियान चलाने समेत तमाम सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू करने में सहयोग करने का अनुरोध किया है। निगरानी बढ़ाने के लिए, नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन सहित बाजारों और परिवहन केंद्रों में रणनीतिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, ताकि भीड़ की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। पूरे इलाके की निगरानी सुनिश्चित हो सके।

Advertisement

इन कैमरों की लाइव निगरानी से भीड़ बढ़ने का समय रहते पता लगाया जा सकेगा और किसी भी संभावित अनहोनी को रोका जा सकेगा। इसके अलावा, दिल्ली पुलिस बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में त्वरित प्रतिक्रिया दल और पैदल गश्ती दल तैनात कर रही है, ताकि आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल चलने वालों की आवाजाही को सुचारू बनाने और किसी भी अव्यवस्थित स्थिति से बचने के लिए अस्थायी अवरोधक तथा संकेत बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं।

भीड़भाड़ वाले इलाकों और मेट्रो स्टेशनों के पास चोरी व झपटमारी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों को और कड़ा किया जा रहा है। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की आवाजाही सुचारू बनाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के साथ तालमेल को भी मजबूत किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों और आगंतुकों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है। पुलिस ने आम जनता से सुरक्षाकर्मियों के साथ सहयोग करने और सभी दिशानिर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया है।

Advertisement
×