Ceasefire Violation : PAK ने तोड़ा संघर्ष विराम, भारत की अग्रिम चौकियों पर की अकारण गोलीबारी; सेना ने दिया कड़ा जवाब
Ceasefire Violation : मई में ‘ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पहली बार संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार शाम को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारत की अग्रिम चौकियों पर अकारण गोलीबारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। संघर्ष विराम उल्लंघन के मद्देनजर सीमा पर सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
भारतीय सेना ने भी इसका कड़ा जवाब दिया और मनकोट सेक्टर में दोनों पक्षों के बीच छोटे हथियारों से गोलीबारी करीब 15 मिनट तक जारी रही। किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है। यह उल्लंघन जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द करने और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों- लद्दाख और जम्मू-कश्मीर- में विभाजित करने के छह साल पूरे होने पर हुआ है।
सीमा पार से अग्रिम चौकियों पर शाम 7.40 बजे गोलीबारी शुरू हुई और भारतीय सैनिकों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए भारत द्वारा सीमा पार आतंकवादी ढांचों पर मिसाइल हमले किए जाने के बाद सात से 10 मई के बीच भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच भीषण झड़पें हुईं।
हालांकि, दोनों देशों के बीच समझौते के बाद सीमा पर झड़पें रोक दी गईं। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलाबारी, मिसाइल और ड्रोन हमलों में कम से कम 28 लोग मारे गए। इनमें से 13 मौतें अकेले पुंछ जिले में हुईं।