मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Ceasefire Talks : ट्रंप ने गाजा में युद्ध पर समझौते का किया आह्वान, प्रगति के संकेत आए सामने

ऐसे समझौते का आह्वान किया, जो 20 महीने से जारी युद्ध को रोक देगा
Advertisement

तेल अवीव, 29 जून (एपी)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल और हमास के बीच समझौते को लेकर बनती सहमति के बीच रविवार को गाजा में युद्ध विराम वार्ता में प्रगति लाने की अपील की। उन्होंने एक ऐसे समझौते का आह्वान किया, जो 20 महीने से जारी युद्ध को रोक देगा।

Advertisement

इजराइल के एक अधिकारी ने बताया कि आने वाले हफ्तों में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की वाशिंगटन यात्रा की योजना बनाई जा रही है, जो इस बारे में संकेत है कि एक नए समझौते पर काम हो सकता है। ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल' पर लिखा, “गाजा में समझौता करें। बंधकों को वापस करो।”अमेरिकी राष्ट्रपति ने शुक्रवार को समझौते की उम्मीदें बढ़ाते हुए कहा था कि अगले सप्ताह युद्ध विराम समझौता हो सकता है। हम गाजा पर काम कर रहे हैं और इस मामले को संभालने की कोशिश कर रहे हैं।

ट्रंप ने इजराइल और हमास से गाजा में युद्ध समाप्त करने का बार-बार आह्वान किया है। इजराइल और हमास के बीच वार्ता एक प्रमुख मुद्दे पर बार-बार विफल हो रही है, कि क्या संघर्ष को किसी युद्ध विराम समझौते के तहत समाप्त किया जाना चाहिए। हमास के अधिकारी महमूद मरदावी ने नेतन्याहू पर समझौते की प्रगति में बाधा डालने का आरोप लगाया व टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर कहा कि इजराइली नेता एक अस्थायी समझौते पर जोर दे रहे हैं, जिसके तहत केवल 10 बंधकों को रिहा किया जाएगा।

नेतन्याहू के प्रवक्ता उमर दोस्तरी ने मरदावी के दावे पर टिप्पणी किए बिना कहा कि युद्ध समाप्त करने में हमास ही एकमात्र बाधा है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में इजराइली गोलीबारी में 88 और लोग मारे गए, जिससे 20 महीने से अधिक समय से जारी संघर्ष में मरने वालों की संख्या बढ़कर 56,500 हो गई। इजराइली सेना ने रविवार को उत्तरी गाजा के बड़े हिस्से से फलस्तीनियों को सामूहिक रूप से निकालने का आदेश दिया।

Advertisement
Tags :
benjamin netanyahuCeasefire TalksDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsDonald TrumpHamasIsraellatest newsUS Presidentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार