Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

संघर्ष विराम फैसला भारत-पाक के दो नेताओं का : ट्रंप

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद नहीं लिया श्रेय
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

न्यूयॉर्क/इस्लामाबाद, 19 जून (एजेंसी)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के दो ‘बहुत समझदार’ नेताओं ने एक ऐसे युद्ध को रोकने का निर्णय लिया जो परमाणु युद्ध में बदल सकता था। पिछले कुछ हफ्तों में यह पहली बार है जब ट्रंप ने दोनों पड़ोसी देशों के बीच संघर्ष रोकने का श्रेय खुद नहीं लिया है।

Advertisement

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर की दोपहर के भोजन पर मेजबानी करने के बाद ओवल कार्यालय में मीडिया से बातचीत में ये टिप्पणियां कीं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने ईरान-इस्राइल संघर्ष से उत्पन्न स्थिति पर पाकिस्तानी सेना के प्रमुख के साथ चर्चा की। ऐसी अटकलें हैं कि वाशिंगटन तेहरान पर हमला करने की स्थिति में पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों का इस्तेमाल करने पर विचार कर

रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी जमकर प्रशंसा की। मुनीर ने ट्रंप को पारस्परिक रूप से सुविधाजनक तारीख पर पाकिस्तान आने का निमंत्रण भी दिया। मुनीर की मेजबानी करने से कुछ घंटे पहले ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष को समाप्त करने का श्रेय लिया, लेकिन बैठक के बाद मीडिया को दिए अपने संबोधन में उन्होंने इसे नहीं दोहराया। उल्लेखनीय है कि भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाकों में आतंकवादी बुनियादी ढांचा नष्ट किया था और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था। इसके बाद यह पहली बार है जब ट्रंप ने सैन्य संघर्ष रोकने का श्रेय नहीं लिया है। यह पूछने पर कि क्या मुनीर के साथ ईरान पर चर्चा हुई, ट्रंप ने कहा, ‘...वे देख रहे हैं कि क्या चल रहा है और उन्होंने मुझसे सहमति जतायी है।’

व्यापार समझौते पर जारी है काम

ट्रंप ने कहा, ‘हम भारत के साथ एक व्यापार समझौते पर काम कर रहे हैं इसलिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं। हम पाकिस्तान के साथ भी व्यापार समझौते पर काम कर रहे हैं।’

Advertisement
×