मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

व्हाट्सएप-मेटा के आंकड़े साझा करने पर सीसीआई के प्रतिबंध पर रोक

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (एजेंसी) राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के व्हाट्सएप और मेटा के बीच आंकड़े साझा करने पर लगाए 5 साल के प्रतिबंध पर बृहस्पतिवार को रोक लगा दी। विज्ञापन उद्देश्यों के...
Advertisement

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (एजेंसी)

राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के व्हाट्सएप और मेटा के बीच आंकड़े साझा करने पर लगाए 5 साल के प्रतिबंध पर बृहस्पतिवार को रोक लगा दी। विज्ञापन उद्देश्यों के लिए आंकड़ा साझा करने के मामले में सीसीआई ने व्हाट्सएप और मेटा पर ये प्रतिबंध लगाया था। सीसीआई के आदेश पर आंशिक रोक लगाने के एनसीएलएटी के निर्णय का स्वागत करते हुए मेटा ने कहा कि वह आगे की कार्रवाई पर विचार करेंगे, हमारा ध्यान आगे का रास्ता तलाशने पर रहेगा जो उन लाखों व्यवसायों का समर्थन करेगा जो विकास व नवाचार के लिए हमारे मंच पर निर्भर हैं। सीसीआई ने नवंबर में व्हाट्सएप गोपनीयता नीति अपडेट के संबंध में अनुचित व्यावसायिक गतिविधियों के लिए सोशल मीडिया प्रमुख मेटा पर 213.14 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। मेटा प्लेटफॉर्म और व्हाट्सएप ने इस आदेश को एनसीएलएटी के समक्ष चुनौती दी थी।

Advertisement

Advertisement
Show comments