CBSE Exam Controversy : अखिलेश यादव ने होली के बाद परीक्षा कार्यक्रम पर उठाए सवाल, कहा- छात्रों और अभिभावकों को होगी परेशानी
लखनऊ, 13 मार्च (भाषा)
CBSE Exam Controversy : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने होली के तुरंत बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित करने के फैसले की आलोचना करते हुए इसे अव्यावहारिक कदम बताया।
उन्होंने कहा कि इससे छात्रों और अभिभावकों को परेशानी होगी। यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट में कहा कि होली के अगले दिन ही सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा की तिथि निश्चित करने से पहले बोर्ड को चार बार सोचना चाहिए था।
देश-प्रदेश में ऐसे कई शहर हैं, जहां रंग-पानी की होली दो दिन मनाई जाती है। ऐसे में छात्राओं व छात्रों का परीक्षा केंद्रों तक पहुंचना कितना कठिन और अभिभावकों के लिए कितना चिंताजनक होगा, ये बात परिवारवाले ही समझ सकते हैं।
उन्होंने कहा कि वैसे तो भाजपा की सरकार एक-एक दिन और वार का राजनीतिक गणित लगाकर चलती है परंतु जहां जनता और समाज की व्यावहारिक समस्याओं की बात आती है, तो कैलेंडर भूल जाती है। परिवारवाला कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!''