Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

CBSE Board Exam 2025 : सीबीएसई की सख्ती... 10 और 12वीं छात्रों के लिए 75% उपस्थिति अनिवार्य; पढ़ें पूरी खबर

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत अब इंटरनल असेसमेंट बोर्ड का अनिवार्य हिस्सा बना दिया गया है
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

CBSE Board Exam 2025 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों के लिए पात्रता मानदंड कड़े कर दिए हैं। बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा देने के लिए छात्रों की न्यूनतम 75% उपस्थिति अनिवार्य है। शैक्षणिक और उपस्थिति संबंधी आवश्यकताओं को पूरा किए बिना किसी भी छात्र को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

सीबीएसई ने स्पष्ट कर दिया है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा सिर्फ उन छात्रों के लिए है, जिन्होंने नियमित रूप से स्कूल में कक्षाएं अटेंड की हों। बोर्ड का कहना है कि लगातार उपस्थिति से न केवल छात्रों की पढ़ाई मजबूत होती है, बल्कि आंतरिक मूल्यांकन भी सही तरीके से किया जा सकता है। दरअसल, कक्षा 10वीं की परीक्षा वास्तव में 9वीं और 10वीं का दो साल का कार्यक्रम है।

Advertisement

12वीं की परीक्षा 11वीं और 12वीं का दो साल का पाठ्यक्रम है। इसलिए किसी भी छात्र को दोनों साल की पढ़ाई करनी ही होगी। छात्रों को पूरे दो साल की पढ़ाई करनी होगी और आंतरिक मूल्यांकन में हिस्सा लेना जरूरी होगा।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत अब इंटरनल असेसमेंट बोर्ड का अनिवार्य हिस्सा बना दिया गया है। यदि कोई छात्र स्कूल नहीं आएगा, तो उसका आंतरिक मूल्यांकन नहीं किया जा सकेगा। यदि इंटरनल असेसमेंट नहीं होगा, तो उस छात्र का रिजल्ट भी घोषित नहीं किया जाएगा।

Advertisement
×