Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सीबीएसई : दसवीं में 93.66 और बारहवीं में 88.39 प्रतिशत पास

n टॉपर्स की घोषणा नहीं, 0.1 प्र.श. विद्यार्थियों को मिलेंगे मेधावी प्रमाण पत्र नयी दिल्ली, 13 मई (एजेंसी) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं कक्षा के मंगलवार को जारी रिजल्ट में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नयी दिल्ली के एक स्कूल में मंगलवार को बोर्ड परीक्षा परिणाम के बाद जश्न मनातीं लड़कियां। -मुकेश अग्रवाल
Advertisement

n टॉपर्स की घोषणा नहीं, 0.1 प्र.श. विद्यार्थियों को मिलेंगे मेधावी प्रमाण पत्र

नयी दिल्ली, 13 मई (एजेंसी)

Advertisement

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं कक्षा के मंगलवार को जारी रिजल्ट में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया। बोर्ड ने कहा कि अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए मेधावी सूची घोषित नहीं की गयी और न ही विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी दी गयी। सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि बोर्ड उन शीर्ष 0.1 प्रतिशत विद्यार्थियों को मेधावी प्रमाण पत्र जारी करेगा, जिन्होंने विषयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए हैं। मेधावी प्रमाण पत्र संबंधित विद्यार्थियों के डिजी-लॉकर में उपलब्ध होंगे।

दसवीं कक्षा की परीक्षा में 93.66 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए, जो पिछले साल के 93.60 प्रतिशत से थोड़ा अधिक है। कुल 95 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 92.63 रहा। परीक्षा में करीब 1.99 लाख विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक, जबकि 45,516 ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। कुल 23,71,939 परीक्षार्थियों में से करीब 1.41 लाख को पूरक परीक्षा देनी होगी। ‘ट्रांसजेंडर’ उम्मीदवारों का पास प्रतिशत पिछले साल के 91.30 के मुकाबले 95 फीसदी रहा।

वहीं, 12वीं की परीक्षा में 88.39 प्रतिशत उम्मीदवार सफल हुए। कुल 91.64 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं, जबकि 85.70 प्रतिशत लड़के परीक्षा में सफल रहे। पिछले साल की तुलना में 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या में मामूली कमी आई है।

विजयवाड़ा क्षेत्र में सबसे अधिक 99.60 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, उसके बाद त्रिवेंद्रम (99.32 प्रतिशत) है। प्रयागराज क्षेत्र में सबसे कम 79.53 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए।

Advertisement
×