Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

CBSE Result 2025: कभी भी जारी हो सकता है कक्षा 10वीं व 12वीं का रिजल्ट, जानें कैसे करें चेक

चंडीगढ़, 12 मई (ट्रिन्यू) CBSE Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर सकता है। हालांकि बोर्ड ने अभी तक सटीक समय की पुष्टि नहीं की है, लेकिन आधिकारिक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

चंडीगढ़, 12 मई (ट्रिन्यू)

Advertisement

CBSE Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर सकता है। हालांकि बोर्ड ने अभी तक सटीक समय की पुष्टि नहीं की है, लेकिन आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही अपडेट आने की संभावना है। आमतौर पर दोनों कक्षाओं के परिणाम एक ही दिन जारी किए जाते हैं, लेकिन इस वर्ष इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है।

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपनी डिजिटल मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट्स — cbse.gov.in, results.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in से प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा DigiLocker ऐप और वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

इस साल कुल 44 लाख से अधिक छात्रों ने CBSE बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था, जिनमें लगभग 24.12 लाख छात्र कक्षा 10वीं और 17.88 लाख छात्र कक्षा 12वीं के लिए उपस्थित हुए। 2024 में, कक्षा 10 का पास प्रतिशत 93.60% और कक्षा 12 का 87.98% रहा था, जो 2023 के मुकाबले थोड़ा बेहतर था।

CBSE रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए जरूरी डिटेल्स

छात्रों को अपने परिणाम देखने के लिए निम्नलिखित जानकारी तैयार रखनी चाहिए

रोल नंबर

एडमिट कार्ड नंबर

स्कूल नंबर

जन्म तिथि (Date of Birth)

UMANG ऐप से CBSE रिजल्ट कैसे चेक करें?

UMANG ऐप के माध्यम से भी छात्र अपने CBSE कक्षा 10 और 12 के परिणाम देख सकते हैं।

स्टेप्स:

Google Play Store या Apple App Store से UMANG ऐप डाउनलोड करें।

मोबाइल नंबर से लॉगिन करें या नया पंजीकरण करें।

"CBSE" विकल्प चुनें।

रोल नंबर, स्कूल नंबर आदि भरें।

"Get Result" पर टैप करें और अपना परिणाम देखें।

डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करें।

UMANG ऐप तब विशेष रूप से उपयोगी होता है जब वेबसाइट धीमी हो या एक्सेस न हो पा रही हो।

SMS के जरिए CBSE रिजल्ट कैसे प्राप्त करें?

इंटरनेट न होने की स्थिति में SMS से रिजल्ट प्राप्त करने की सुविधा भी उपलब्ध है:

कक्षा 10:

मैसेज बॉक्स में टाइप करें – cbse10

कक्षा 12:

टाइप करें – cbse12

फिर इसे 7738299899 पर भेजें

रिजल्ट घोषित होते ही आपका स्कोर SMS के जरिए मोबाइल पर भेज दिया जाएगा

Advertisement
×