मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सीबीएसई 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से

सीबीएसई ने बृहस्पतिवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षाएं 17 फरवरी, 2026 से शुरू होंगी। परीक्षाओं का समय सुबह 10.30 बजे रहेगा। पहली बार ऐसा हुआ है कि डेटशीट परीक्षाओं से लगभग...
Advertisement

सीबीएसई ने बृहस्पतिवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षाएं 17 फरवरी, 2026 से शुरू होंगी। परीक्षाओं का समय सुबह 10.30 बजे रहेगा। पहली बार ऐसा हुआ है कि डेटशीट परीक्षाओं से लगभग 110 दिन पहले जारी की गई है। 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 10 मार्च को, जबकि 12वीं की 9 अप्रैल, 2026 को समाप्त होंगी।

सीबीएसई ने कहा कि 40,000 से ज़्यादा विषयों के संयोजनों से बचते हुए डेटशीट तैयार की गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी छात्र द्वारा दिए जाने वाले दो विषयों की परीक्षाएं एक ही तिथि पर न पड़ें। डेटशीट के जल्दी जारी होने से उन स्कूलों को पर्याप्त समय मिल जाएगा, जिन्हें परीक्षा केंद्र के रूप में चुना गया है।

Advertisement

सीबीएसई ने कहा, ‘छात्रों की जेईई (मेन) और सीबीएसई परीक्षाएं एक साथ न हों इसलिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) जेईई (मेन) आवेदन में 11वीं कक्षा के छात्रों का पंजीकरण क्रमांक भरना अनिवार्य करेगी। सभी स्कूलों से अनुरोध है कि वे जेईई (मेन) के लिए आवेदन करने वाले अपने छात्रों को पंजीकरण क्रमांक प्रदान करें।’ सीबीएसई ने पहले घोषणा की थी कि वह दसवीं कक्षा के लिए दो बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करेगा।

Advertisement
Show comments