ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

‘डिजिटल अरेस्ट’ गिरोहों पर सीबीआई ने कसा शिकंजा

12 स्थानों पर छापेमारी के बाद चार आरोपी गिरफ्तार
सांकेतिक फोटो। पीटीआई फाइल फोटो
Advertisement
नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (एजेंसी)सीबीआई ने ‘डिजिटल अरेस्ट’ के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोहों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 स्थानों पर छापेमारी के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि राजस्थान सरकार के अनुरोध पर दर्ज मामले में ‘ऑपरेशन चक्र-5’ के तहत सीबीआई ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और मुंबई में छापेमारी कर दोनों जगहों से दो-दो लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने 42 किस्तों में कुल 7.67 करोड़ रुपये की उगाही की थी। साइबर अपराधियों ने खुद को विभिन्न एजेंसियों का अधिकारी बताकर पीड़ित को तीन महीने से अधिक समय तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ में रखा था।

सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि एजेंसी ने राजस्थान के मामले को अपने हाथ में लेने के बाद व्यापक डेटा विश्लेषण और प्रोफाइलिंग से जुड़ी गहन जांच की। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद व संभल, पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर, मुंबई और जयपुर में 12 स्थानों पर छापेमारी की, जिसके परिणामस्वरूप इस बेहद संगठित अपराध गिरोह में शामिल चार व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई। आरोपियों को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

Advertisement

 

 

Advertisement