चरखी दादरी में CBI की बड़ी कार्रवाई, रिटायर्ड कर्नल को 22 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
चरखी दादरी, 24 अप्रैल (हप्र)
Retired colonel arrested: हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव चांदवास में बीती रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जब CBI की टीम ने एक रिटायर्ड कर्नल को 22 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई देर रात चंडीगढ़ सीबीआई के इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में की गई।
आरोपी रिटायर्ड कर्नल पर आरोप है कि उसने एक निजी अस्पताल को ECHS (Ex-Servicemen Contributory Health Scheme) के पैनल में शामिल करवाने के एवज में भारी रिश्वत की मांग की थी। इस शिकायत के आधार पर सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी को रंगे हाथ धर दबोचा।
CBI की 22 सदस्यीय टीम ने पूरी रणनीति के तहत यह छापेमारी की। आरोपी को रात को ही बाढड़ा थाना लाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। हालांकि CBI की ओर से इस कार्रवाई को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, रिश्वत की यह रकम मौके पर ही बरामद कर ली गई। फिलहाल टीम आरोपी के अन्य नेटवर्क और लेन-देन की जांच में जुटी है। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है, वहीं ECHS जैसी संवेदनशील स्कीम में भ्रष्टाचार का खुलासा होने से यह मामला और भी गंभीर हो गया है।