Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

AAP नेता दुर्गेश पाठक के आवास पर CBI की दबिश, संजय सिंह बोले- BJP का गंदा खेल फिर शुरू

CBI raid: CBI ने पाठक के खिलाफ विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम के कथित उल्लंघन का मामला दर्ज किया है
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फोटो। पीटीआई फाइल फोटो
Advertisement

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा)

CBI raid: आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक के आवास पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की छापेमारी की निंदा करते हुए इसे ‘राजनीति से प्रेरित कदम' बताया, जिसका उद्देश्य 2027 में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों को पटरी से उतारना है। पाठक, गुजरात में पार्टी के सह-प्रभारी हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि गुजरात में उनकी बढ़ती राजनीतिक गतिविधियों के कारण कथित तौर पर ‘डराने' के लिए CBI अधिकारियों की एक टीम ने उनके आवास पर छापा मारा। पाठक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “CBI के पांच-छह अधिकारियों की एक टीम मेरे घर आई और मेरे दो कमरों वाले परिसर के हर कोने की करीब तीन से चार घंटे तक तलाशी ली। उन्होंने मुझे यह नहीं बताया कि वे क्यों आए हैं या किस मामले के लिए आए हैं। उन्होंने मुझे एक तलाशी वारंट दिखाया और मैंने उनका स्वागत किया। उन्होंने हर जगह तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला।”

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि वे (CBI अधिकारी) मुझे डराने आए थे क्योंकि मैंने गुजरात में AAP के लिए काम करना शुरू कर दिया है। वे इसलिए आए ताकि गुजरात में कोई भी हमारे साथ न जुड़ सके। उन्होंने संजय सिंह को तब गिरफ्तार किया था जब AAP गुजरात में पांच विधायकों के निर्वाचित होने के बाद राज्य में एक अच्छा विकल्प बनकर उभरी।”

पाठक ने हालांकि कहा कि वह एजेंसी के साथ सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा, “भारत के नागरिक के तौर पर मैं उनके साथ सहयोग करूंगा और जो कुछ भी मुझे पता है, वह उन्हें बताऊंगा।” अधिकारियों ने बताया कि CBI विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम के कथित उल्लंघन के सिलसिले में पाठक के परिसरों पर छापेमारी कर रही है।

AAP के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “आप' को खत्म करने की भाजपा की कोशिशें एक बार फिर शुरू हो गई हैं। उन्होंने हमारे नेता को जेल में डाल दिया, हमारे शीर्ष नेतृत्व को गिरफ्तार कर लिया और अब हमारे पीएसी (संसदीय कार्य समिति) सदस्य और गुजरात के सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर पर CBI ने छापा मारा है। इसका एकमात्र कारण यह है कि गुजरात में AAP की पकड़ मजबूत हो रही है।” सिंह ने दावा किया कि जैसे ही पाठक ने पार्टी का आधार मजबूत करने के लिए गुजरात में बैठकें शुरू कीं, भाजपा ने उनके पीछे केंद्रीय एजेंसी लगा दी।

AAP के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “गुजरात चुनाव 2027 की जिम्मेदारी मिलते ही दुर्गेश पाठक के घर पर CBI की छापेमारी...। यह कोई इत्तेफाक नहीं, यह भाजपा की, डर की वजह से रची गई साजिश है।” दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भी छापेमारी की निंदा की।

उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी ने जैसे ही गुजरात चुनाव की तैयारी शुरू की, गुजरात के सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर CBI छापेमारी करने पहुंच गई! यह छापेमारी इनकी बौखलाहट दिखा रही है! ” वर्ष 2022 में राजिंदर नगर विधानसभा सीट से जीत हासिल करने वाले पाठक को 2025 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी उमंग बजाज से हार का सामना करना पड़ा था।

पाठक, 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान गोवा के प्रभारी भी थे। AAP ने 2022 के गुजरात विधानसभा चुनावों में पांच सीटें और 14 प्रतिशत वोट हासिल किये थे और तब से वह राज्य में अपना विस्तार करने की कोशिश कर रही है।

Advertisement
×