मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

तिरुपति लड्डू मामले में सीबीआई ने गठित की एसआईटी

  अमरावती, 5 नवंबर (एजेंसी) सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सीबीआई ने तिरुपति लड्डू बनाने में कथित तौर पर जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल की जांच के लिए एक स्वतंत्र एसआईटी (विशेष जांच दल) का गठन किया। इस टीम...
Advertisement

 

अमरावती, 5 नवंबर (एजेंसी)

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सीबीआई ने तिरुपति लड्डू बनाने में कथित तौर पर जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल की जांच के लिए एक स्वतंत्र एसआईटी (विशेष जांच दल) का गठन किया। इस टीम में पांच अधिकारी हैं, जिसमें से दो केंद्रीय एजेंसी से, दो आंध्र प्रदेश पुलिस से और एफएसएसएआई का एक अधिकारी शामिल है। आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक चौधरी द्वारका तिरुमाला राव के मुताबिक, राज्य सरकार ने सीबीआई निदेशक की निगरानी वाली विशेष जांच दल के लिए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी और गोपीनाथ जेट्टी को नामित किया है। शीर्ष अदालत ने भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी और वाईएसआरसीपी के राज्यसभा सदस्य वाईवी सुब्बा रेड्डी सहित अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई के बाद चार अक्तूबर के अपने आदेश में कहा था कि लड्डू (तिरुमाला मंदिर में पवित्र प्रसाद) बनाने में पशु चर्बी के इस्तेमाल के आरोप की एसआईटी द्वारा की जा रही जांच की निगरानी सीबीआई निदेशक करेंगे। एसआईटी, राज्य पुलिस द्वारा इस मुद्दे पर तिरुपति ईस्ट थाने में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर अपनी जांच शुरू करेगी।

Advertisement
Show comments