मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बेटे की मौत के मामले में पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा व रजिया सुल्ताना के खिलाफ CBI ने दर्ज की FIR

पंचकूला में संदिग्ध हालात में मिली थी 35 वर्षीय अक़ील अख्तर की लाश
मोहम्मद मुस्तफा, अकील अख्तर व रजिया सुल्ताना की फाइल फोटो।
Advertisement

Aqeel Akhtar death case: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी व पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना और अन्य के खिलाफ उनके बेटे अकील अख्तर (35) की संदिग्ध मौत के मामले में हत्या और आपराधिक साजिश के आरोपों में एफआईआर दर्ज की है। यह मामला 16 अक्टूबर को हरियाणा के पंचकूला में दर्ज हुआ था, जब अख्तर का शव उनके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था।

सीबीआई प्रवक्ता ने गत देर रात जारी बयान में बताया कि, “सीबीआई ने 6 नवंबर को अक़ील अख्तर हत्याकांड में एफआईआर दर्ज की है। यह मामला उन आरोपों पर आधारित है कि अक़ील अख्तर, जो पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा और पंजाब की पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री रजिया सुल्ताना के पुत्र थे, 16 अक्टूबर को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए।”

Advertisement

एफआईआर में मुस्तफा, रजिया सुल्ताना, अख्तर की पत्नी और बहन को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की हत्या और आपराधिक साजिश से जुड़ी धाराओं के तहत नामजद किया गया है।

सीबीआई के अनुसार, मृतक अक़ील अख्तर ने 27 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने गंभीर आरोप लगाए थे। वीडियो में अक़ील ने दावा किया था कि उन्होंने अपनी पत्नी और पिता के बीच “अवैध संबंध” का पता लगाया है। उन्होंने यह भी कहा था कि पूरा परिवार जिसमें उनकी मां और बहन भी शामिल हैं  उन्हें मारने या किसी झूठे मामले में फंसाने की साजिश रच रहा है।

इस मामले की शुरुआती जांच पंचकूला पुलिस ने की थी, लेकिन बाद में हरियाणा सरकार ने इसे सीबीआई को सौंप दिया। जांच एजेंसी अब सभी पहलुओं से मामले की तहकीकात कर रही है, जिसमें अक़ील की मौत के हालात और परिवारिक विवाद की भूमिका की जांच शामिल है।

Advertisement
Tags :
#HaryanaNewsAqilAkhterMurderCBIInvestigationFamilyConspiracyMohammadMustafaMurderCasePunjabDGPRaziaSultanaSuspiciousDeathअकील अख्तर हत्यापंजाब डीजीपीपारिवारिक षड्यंत्रमोहम्मद मुस्तफारजिया सुल्तानासंदिग्ध मौतसीबीआई जांचहत्या का मामलाहरियाणा समाचार
Show comments