भ्रष्टाचार के मामले में CBI ने पंजाब पुलिस के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को किया गिरफ्तार
Punjab Police DIG Arrested: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज दोपहर पंजाब पुलिस के रूपर रेंज के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरचरण सिंह भुल्लर को भ्रष्टाचार के एक कथित मामले में गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम ने उन्हें उनके मोहाली स्थित कार्यालय से हिरासत में लिया। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
सूत्रों के अनुसार, सीबीआई अधिकारियों ने इस कार्रवाई के दौरान एक निजी व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है, जो कथित रूप से इस प्रकरण में शामिल बताया जा रहा है। हालांकि, इस संबंध में अभी तक सीबीआई या पंजाब पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम ने कार्यालय से कई दस्तावेज भी अपने कब्जे में लिए हैं। पूरे घटनाक्रम को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, सीबीआई को डीआईजी भुल्लर के खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़े कुछ लेनदेन और प्रभाव के दुरुपयोग की शिकायतें मिली थीं। इसी आधार पर एजेंसी ने जांच शुरू की थी।