Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

CBI ने 1999 में सऊदी अरब में हुई हत्या मामले में एक को गिरफ्तार किया

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने सऊदी अरब में 1999 में हुई एक हत्या के मामले में 26 साल से अधिक समय से फरार एक आरोपी को इस हफ्ते की शुरुआत में गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फोटो। पीटीआई फाइल फोटो
Advertisement

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने सऊदी अरब में 1999 में हुई एक हत्या के मामले में 26 साल से अधिक समय से फरार एक आरोपी को इस हफ्ते की शुरुआत में गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। मोहम्मद दिलशाद को 11 अगस्त को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह नाम बदलकर और नए पासपोर्ट के साथ मदीना से जेद्दा होते हुए लौटा।

अधिकारियों के अनुसार, रियाद में मोटर मैकेनिक और सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करने वाले दिलशाद ने 1999 में अपने कार्यस्थल पर एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि वह सऊदी अरब के अधिकारियों को चकमा देकर भारत भाग आया, जहां उसने फर्जी तरीके से एक नयी पहचान हासिल की और पासपोर्ट बनवा लिया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि दिलशाद नए पासपोर्ट का इस्तेमाल करके कानून प्रवर्तन एजेंसियों से बचता रहा और वह इस दौरान अक्सर खाड़ी देशों की यात्रा करता रहा। अधिकारियों ने कहा कि सऊदी अरब के अनुरोध पर अप्रैल 2022 में CBI ने फरार आरोपी का पता लगाने और स्थानीय स्तर पर मुकदमा चलाने के लिए मामले को अपने हाथ में लिया।

अधिकारियों ने कहा कि संघीय जांच एजेंसी ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में दिलशाद के पैतृक गांव का पता लगाया, जिसके बाद एक लुक-आउट सर्कुलर (LoC) जारी किया गया। उन्होंने बताया कि हालांकि, यह तरीका कारगर साबित नहीं हुआ क्योंकि LoC उसके पुराने दस्तावेजों के आधार पर जारी किया गया था, इसलिए वह अंतरराष्ट्रीय यात्रा करता रहा। CBI की एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जांच के दौरान पता चला कि दिलशाद धोखे से हासिल की गई पहचान के आधार पर कतर, कुवैत और सऊदी अरब की यात्रा करता था।''

उन्होंने बताया कि एजेंसी ने कई तकनीकी सुराग और खुफिया जानकारी जुटाई, जिससे नए पासपोर्ट का पता लगाने में मदद मिली और नतीजतन एक नया LoC जारी किया गया। उन्होंने बताया कि इस बात से अनजान दिलशाद 11 अगस्त को मदीना से जेद्दा होते हुए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आसानी से पहुंच गया। उन्होंने बताया कि उसके पहुंचने पर, आव्रजन विभाग ने CBI को सूचित किया और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।

Advertisement
×