मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Caste Census Row : अमित शाह बोले- मोदी सरकार सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध, जाति जनगणना का फैसला ऐतिहासिक

कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने दशकों तक सत्ता में रहते हुए जातिगत जनगणना का विरोध किया
अमित शाह
Advertisement

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा)

Caste Census Row : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बुधवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है। उसने आगामी जनगणना में जातिगत गणना करने का ऐतिहासिक फैसला किया है।

Advertisement

राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने के कुछ घंटे बाद गृहमंत्री शाह ने कहा कि सरकार ने सामाजिक समानता और हर वर्ग के अधिकारों के प्रति अपनी मजबूत प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘सामाजिक न्याय के लिए संकल्पित मोदी सरकार ने आज एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज हुई सीसीपीए की बैठक में, आगामी जनगणना में जातिगत गणना को शामिल करने का निर्णय लेकर सामाजिक समानता और हर वर्ग के अधिकारों के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता का संदेश दिया गया है। कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने दशकों तक सत्ता में रहते हुए जातिगत जनगणना का विरोध किया और विपक्ष में रहते हुए इस पर राजनीति की। इस निर्णय से आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े सभी वर्गों का सशक्तीकरण होगा। यह वंचितों की प्रगति के नए मार्ग प्रशस्त करेगा।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी जनगणना में जातिगत गणना को ‘‘पारदर्शी'' तरीके से शामिल किया जाएगा। उन्होंने साथ ही जाति आधारित सर्वेक्षण को ‘‘राजनीतिक हथियार'' के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए विपक्षी दलों को आड़े हाथ लिया।

वैष्णव ने कहा कि जनगणना केंद्र के अधिकारक्षेत्र में आती है, लेकिन कुछ राज्यों ने सर्वेक्षण के नाम पर जातिगत गणना ‘‘गैर-पारदर्शी'' तरीके से की है, जिससे समाज में संदेह पैदा हुआ है।

Advertisement
Tags :
Ashwini VaishnavCaste CensusCaste Census ControversyCaste Census RowCentral GovernmentDainik Tribune newsHindi NewsIndian National Developmental Inclusive Alliancelatest newsNational Newsअमित शाहकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनरेन्द्र मोदीहिंदी न्यूज

Related News