मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हसीना पर यूनुस सरकार को हटाने की साजिश रचने का मामला दर्ज

ढाका, 29 मार्च (एजेंसी) बांग्लादेश पुलिस ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और 72 अन्य लोगों पर गृह युद्ध छेड़कर मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार को हटाने की साजिश रचने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों...
Advertisement

ढाका, 29 मार्च (एजेंसी)

बांग्लादेश पुलिस ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और 72 अन्य लोगों पर गृह युद्ध छेड़कर मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार को हटाने की साजिश रचने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों और मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी कि आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने ढाका के मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में मामला दर्ज किया है। 19 दिसंबर 2024 को हुई एक ऑनलाइन बैठक के बारे में जानकारी मिलने के बाद यह मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बैठक में भाग लेने वालों ने ‘जॉय बांग्ला ब्रिगेड' नामक एक मंच बनाया और गृह युद्ध के माध्यम से हसीना को फिर से सत्ता में लाने की योजनाओं पर चर्चा की। बैठक में देश-विदेश से कुल 577 लोग शामिल हुए। पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने अवामी लीग की अमेरिकी शाखा के उपाध्यक्ष रब्बी आलम द्वारा बुलाई बैठक में हसीना के निर्देशों के प्रति समर्थन जताया था। बता दें कि हसीना पर पद से हटने के बाद से सामूहिक हत्या और भ्रष्टाचार समेत 100 से अधिक मामले दर्ज कराए गए हैं।

Advertisement

वहीं बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने अपनी चार दिवसीय चीन यात्रा के समापन पर शनिवार को कहा कि चीन को बांग्लादेश एक अच्छे मित्र के रूप में देखे। पिछले कुछ वर्षों में हमारे संबंध बहुत प्रगाढ़ रहे हैं। हमारे व्यापारिक रिश्ते बहुत मजबूत हैं और चीन के साथ हमारे सहयोग से हमें लाभ मिलता है। उन्हें उम्मीद है ढाका और बीजिंग के बीच संबंध एक नए चरण में प्रवेश करेंगे। इस संबंध में यूनुस के आधिकारिक हैंडल से एक्स पर किए पोस्ट में यह जानकारी दी गई। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी और विदेश मंत्रालय के सहायक मंत्री होंग लेई ने शनिवार को बीजिंग कैपिटल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यूनुस को उनकी चीन यात्रा के समापन के बाद विदा किया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments