बॉक्सर स्वीटी बूरा के खिलाफ केस दर्ज, BJP नेता पति दीपक हुड्डा ने दी थी शिकायत
अनिल शर्मा/निस, रोहतक, 3 मार्च
Sweety Boora Case: अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इस बारे में भाजपा नेता व स्वीटी बूरा के पति दीपक हुड्डा ने सब्जी मंडी थाना में शिकायत दर्ज करवा रखी थी। पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोनों पक्षों को जांच के लिए बुलाया गया है।
हिसार पुलिस ने स्वीटी बूरा की शिकायत पर उसके पति अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा के खिलाफ पहले ही केस दर्ज कर रखा है। दोनों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा है और स्वीटी बूरा ने अपने पति पर दहेज उत्पीड़न व मारपीट का आरोप लगाया था।
शहर के सब्जी मंडी थाना पुलिस ने भाजपा नेता एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक हुड्डा की शिकायत पर उसकी पत्नी स्वीटी बूरा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। दीपक हुड्डा का आरोप है कि उसकी पत्नी स्वीटी बूरा अपनी मां व परिजनों के साथ मिलकर उसकी जमीन व रुपये हड़पना चाहते है।
दीपक हुड्डा ने इस संबंध में रोहतक पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। दीपक हुड्डा का तो यहां तक आरोप है कि उसकी पत्नी ने चाकू से उस पर हमला किया था और हिसार में जो प्लाट खरीदा था, वह भी मेरे साथ स्वीटी के नाम करा दिया, जबकि स्वीटी बूरा के आरोप है कि शादी में उसके पिता क्रेटा गाड़ी दे रहे थे, लेकिन चार दिन पहले ही उन्होंने फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग की और दहेज की मांग की। साथ ही स्वीटी ने दीपक पर मारपीट का भी आरोप लगाया है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।
स्वीटी ने ये लगाए थे आरोप
स्वीटी बूरा ने कहा थआ कि दिल्ली में हुए शादी के रिशेप्शन के दौरान दीपक ने उसके पिता महेंद्र सिंह व मां सुरेश देवी के सामने भी उसके साथ मारपीट की और अभद्र व्यवहार किया था। स्वीटी ने पति द्वारा गाली गलौज करने संबंधी रिकॉर्डिंग भी पुलिस को दी। साथ ही कहा है कि मारपीट के निशान उसके शरीर पर है। पुलिस को दी शिकायत में स्वीटी बूरा ने कहा कि शादी के बाद 17 जून, 2023 को दिल्ली में रिशेप्शन था जिसमें उसके माता-पिता आए थे और उनके सामने दीपक हुड्डा ने उसके साथ मारपीट कर अभद्र व्यवहार किया।
जुलाई 2022 में हुई थी शादी
इसके अलावा स्वीटी बूरा ने बताया कि उसकी शादी 7 जुलाई, 2022 को हुई थी और शादी के बाद जब वह ससुराल गई तो पहले ही दिन दीपक हुड्डा व उसकी बहन पूनम ने कम दहेज लाने की बात कही और फिर उसके साथ प्रताड़ना शुरू कर दी। इसके बाद जब वह अपने परिजनों के पास आई तो उनको सारी बात बताई।
बकौल स्वीटी, इसके बाद उसके पिता महेंद्र सिंह, मामा सरसौद गांव निवासी सत्यवान व कुछ अन्य रिश्तेदार पंचायत लेकर दीपक के घर गए। वहां दीपक, उसकी बहन पूनम और मामा का पुत्र सतीश पहलवान, चाचा रमेश ने दीपक का पक्ष लिया और पंचायत की बात नहीं सुनी। उन्होंने पंचायत से कहा कि लड़की को भेज दो अन्यथा उसको घर में नहीं घुसने देंगे और पंचायत को बेइज्जत करके घर से निकाल दिया।
स्वीटी बूरा ने बताया कि कुछ दिनों के बाद जब वह कार से दीपक हुड्डा के साथ चंडीगढ़ जा रही थी तो दीपक ने रास्ते में उसको गंदी-गंदी गालियां दी और मारपीट कर कहा कि अपने परिवार वालों से रुपये लेकर आओ।