Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रेव पार्टी यूट्यूबर एल्विश यादव पर केस, 5 गिरफ्तार

जहर के इस्तेमाल का आरोप, नौ कोबरा सांपों को बचाया गया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नोएडा, 3 नवंबर (एजेंसी)

बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ पुलिस ने गैर कानूनी तरीके से रेव पार्टी आयोजित करने और उसमें सांप के जहर का इस्तेमाल को लेकर मामला दर्ज किया है। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन एल्विश फरार है। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के कब्जे से कोबरा समेत नौ सांपों को बचाया गया। ये लोग बृहस्पतिवार को सेक्टर-51 के एक बैंक्वेट हॉल में रेव पार्टी के लिए एकत्र हुए थे। यह पार्टी पशु अधिकार संगठन ‘पीपल फॉर एनिमल्स’ (पीएफए) द्वारा बिछाया गया जाल था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से प्लास्टिक की बोतल में रखे सांप के 20 मिलीलीटर जहर को जब्त किया तथा इसे परीक्षण के लिए भेज दिया।

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि भाजपा सांसद मेनका गांधी द्वारा संचालित पीएफए संगठन के पशु कल्याण अधिकारी गौरव गुप्ता की शिकायत के बाद वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम के प्रावधानों और आपराधिक साजिश के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। गुप्ता ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एल्विश यादव एनसीआर के फार्म हाउस में अन्य लोगों के साथ रेव पार्टी करता था तथा सांप के जहर और जिंदा सांपों के साथ वीडियो बनाता था। उन्होंने यह भी दावा किया कि पार्टी में विदेशी महिलाओं को बुलाया जाता था। गुप्ता ने बताया कि एक मुखबिर के माध्यम से सारे मामले का भांडा फोड़ा गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहुल (32), टीटूनाथ (45), जयकरण (50), नारायण (50) और रविनाथ (45) नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। इस बीच, पुलिस अधिकारियों ने बताया, ‘वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम के तहत मामले में लगाए गए आरोप कड़े हैं जो गैर-जमानती हैं और सात साल की जेल की सजा हो सकती है।’ एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि इस तरह के गैरकानूनी कृत्यों में ठग अक्सर पार्टी आयोजकों और प्रतिभागियों को सांप के जहर के नाम पर गैर-मनोचिकित्सक पदार्थ प्रदान करके धोखा देते हैं।

यूट्यूब पर कहा- सारे आरोप बेबुनियाद

गुरुग्राम (हप्र) : यूट्यूब पर जारी संदेश में एल्विश यादव ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया। एल्विश ने कहा, ‘सुबह उठा तो मैनें देखा कि मेरे खिलाफ न्यूज चल रही हैं। जितने भी आरोप लगे हैं वे बेबुनियाद हैं। मैं जांच में पुलिस को पूरा सहयोग करने को तैयार हूं। यूपी पुलिस, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध करता हूं कि इसकी जांच कराएं। मेरी एक प्रतिशत भी इसमें भागीदारी मिलती है तो मैं जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं।’

एल्विश से फिरौती: गुजरात का युवक गिरफ्तार

कुछ दिन पूर्व एल्विश यादव ने गुरुग्राम के पुलिस थाना सेक्टर-53 में एक केस दर्ज कराया था कि उन्हें धमकी देकर एक करोड़ रुपये फिरौती की मांग की गई है। इसके बाद गुजरात के वडनगर के रहने वाले आरोपी शाकिर मकरानी को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने एल्विश यादव के लाइफस्टाइल को देखकर उनसे एक करोड़ रुपये की मांग की थी।

Advertisement
×