मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

खड़े कैंटर में घुसी कार, गोहाना के चार युवकों की मौत

एक युवक की आठ माह पहले हुई थी शादी, दूसरे की होनी थी पांच दिन बाद
Advertisement

उत्तर प्रदेश के शामली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में गोहाना के बरोदा मोर गांव के चार युवकों- साहिल, विवेक, परम और आशीष की मौत हो गयी। साहिल, परम और आशीष अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। साहिल (22) की आठ माह पहले शादी हुई थी। वहीं, परम (24) की शादी पांच दिन बाद होने वाली थी, जबकि आशीष (24) का भी रिश्ता तय हो चुका था और अगले माह शादी होनी थी। दोनों के पिता का कई साल पहले निधन हो चुका है और परिवार संभालने की जिम्मेदारी उन पर थी। उधर, गुरुग्राम में हुए एक अन्य हादसे में गांव बरोदा खासा के अंकित की मौत हो गई। उसके पीछे परिवार में अब केवल मां हैं। एक दिन में पांच युवकों की मौत से गांव में मातम पसर गया।

गांव बरोदा के एक ग्रामीण के परिवार में शुक्रवार को शादी थी और शाम को गोहाना में समारोह आयोजित किया गया था। साहिल भी समारोह में शामिल हुआ था और पत्नी को घर छोड़ने के बाद विवेक, परम तथा आशीष के साथ स्विफ्ट कार में हरिद्वार गंगा स्नान के लिए निकल गया। देर रात को शामली में पानीपत-खटीमा हाईवे पर उनकी कार रेस्टोरेंट के बाहर खड़े एक कैंटर में घुस गई। चारों की मौके पर ही मौत हो गई।

Advertisement

Advertisement
Show comments