ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आई कार, परिवार के पांच की मौत

बलरामपुर, 15 मई (एजेंसी) उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बलरामपुर-तुलसीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार और तेज रफ्तार ट्रक के बीच भीषण टक्कर होने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल...
logo symbolic
Advertisement

बलरामपुर, 15 मई (एजेंसी)

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बलरामपुर-तुलसीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार और तेज रफ्तार ट्रक के बीच भीषण टक्कर होने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह परिवार शादी समारोह से लौट रहा था, तभी चकवा गांव के पास उनकी कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। अधिकारियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। एसपी विकास कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया, लेकिन बाद में वाहन बरामद कर लिया गया।

Advertisement

ऑटो से टकराया डंपर, 6 की गई जान

हरदोई : यूपी के हरदोई जिले में बृहस्पतिवार सुबह एक ऑटो की डंपर से टक्कर हो जाने से छह लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घटना सुबह करीब नौ बजे कासिमपुर थाना क्षेत्र के हरदौल मऊ गांव के पास हुई, जब एक ऑटो रिक्शा एक डंपर ट्रक से टकरा गया। इस हादसे के बाद भी डंपर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।

Advertisement