कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- BJP में मुझसे सलाह नहीं ली जाती, दिल्ली से होते हैं सभी फैसले
Captain Amarinder Singh: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कामकाज की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस के विपरीत, पार्टी उनसे परामर्श नहीं कर रही है।...
Captain Amarinder Singh: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कामकाज की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस के विपरीत, पार्टी उनसे परामर्श नहीं कर रही है। हालांकि, उन्होंने कांग्रेस में लौटने की संभावना को पूरी तरह खारिज किया।
यह भी पढ़ें: Captain vs Navjot: अब कैप्टन व नवजोत कौर आमने-सामने, 500 करोड़ वाले बयान के बाद सिद्धू ने सुरक्षा भी मांगी
‘पीटीआई वीडियोज' को दिए एक साक्षात्कार में सिंह ने कहा कि कांग्रेस छोड़ने के बाद उन्हें जिस तरह से मुख्यमंत्री पद से हटाया गया था, उससे वह अब भी आहत हैं, इसलिए कांग्रेस में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता।
VIDEO | Mohali: Reacting to allegations of Navjot Kaur Sidhu, former Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh (@capt_amarinder) says, “What she said is completely wrong. That couple (Navjot Singh Sidhu and Navjot Kaur Sidhu) is unstable; I have observed them for a long time.… pic.twitter.com/AvdPkRluHV
— Press Trust of India (@PTI_News) December 12, 2025
उन्होंने कहा कि भाजपा में सभी निर्णय दिल्ली में लिए जाते हैं और जमीनी नेताओं से परामर्श नहीं किया जाता। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास 60 साल का राजनीतिक अनुभव है, लेकिन मैं खुद को उन पर थोप नहीं सकता।'' हालांकि, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की।
VIDEO | Mohali: “PM Modi has special affection for Punjab. He can do anything for Punjab. Anything we will ask him, he will do it for Punjab”, says Former Punjab CM Captain Amarinder Singh (@capt_amarinder).#PMModi #Punjab
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/aPaI1fdKRW
— Press Trust of India (@PTI_News) December 12, 2025
उन्होंने कहा कि मोदी का ‘‘पंजाब के लिए विशेष स्नेह'' है और वह राज्य के लिए कुछ भी करेंगे। नवजोत कौर सिद्धू के इस बयान पर कि पंजाब में 500 करोड़ रुपये का सूटकेस देने वाला मुख्यमंत्री बनता है, सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी को ‘अस्थिर' बताया और सिद्धू को राजनीति छोड़कर क्रिकेट कमेंट्री पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी।
VIDEO | Mohali: Former Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh (@capt_amarinder) says, “Punjab is going through one of its worst phases since the pre-1984 period. Gangsterism is rising, Pakistan-backed drugs and weapons are coming in, and the state’s economy is in poor… pic.twitter.com/TDmjjwsl7C
— Press Trust of India (@PTI_News) December 12, 2025
सिंह ने कहा कि भाजपा पंजाब में तभी मजबूत हो सकती है जब वह शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के साथ हाथ मिलाए। उन्होंने दावा किया कि दोनों दल अंततः एक साथ आएंगे, क्योंकि पंजाब में गठबंधन के बिना कोई सरकार नहीं बन सकती।
VIDEO | Mohali: Criticising Bhagwant Mann-led Punjab government, former CM Captain Amarinder Singh (@capt_amarinder) says, “In nine and a half years as CM, no Congress President or PM ever told me what to do; I always acted in Punjab’s interest. Only once, on the water issue,… pic.twitter.com/VUHJ0zaWUv
— Press Trust of India (@PTI_News) December 12, 2025
वर्तमान आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि पंजाब आतंकवाद के वर्षों के बाद सबसे खराब दौर से गुजर रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर तंज कसते हुए कहा कि वह केवल ‘‘टीवी पर आते हैं और चुटकुले सुनाते हैं।''
सिंह ने आरोप लगाया कि मुफ्त की योजनाओं के कारण पंजाब ‘भिखारी राज्य' बन गया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि मान केवल ‘नाममात्र के मुखिया' हैं, जबकि पंजाब के असली फैसले अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ले रहे हैं। सिंह ने लोगों से ‘‘स्थिरता'' के लिए भाजपा पर विचार करने का आग्रह किया, क्योंकि भारत की सुरक्षा पंजाब के हितों से जुड़ी हुई है।

