मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Canada वैंकूवर में पंजाबी युवक के तीन हत्यारों को उम्रकैद

तीन साल पहले विशाल वालिया को यूबीसी कैंपस में मारी गई थीं गोलियां
Advertisement

Canada तीन साल पहले यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया (यूबीसी) कैंपस में पंजाबी युवक विशाल वालिया की गोली मारकर हत्या करने वाले तीन दोषियों को ब्रिटिश कोलंबिया सुप्रीम कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। दोषियों में बलराज बसरा, इकबाल कंग और उनका गोरा दोस्त बाप्टिस्ते शामिल हैं। अदालत ने तीनों को किसी भी प्रकार की राहत देने से इनकार कर दिया।

कोर्ट ने कहा कि भले ही तीनों ने अपराध स्वीकार कर लिया हो, लेकिन यह जघन्य अपराध उन्हें सजा में किसी भी तरह की छूट का हकदार नहीं बनाता। इसके अलावा, हत्या के बाद हिंसक व्यवहार अपनाने के लिए अदालत ने तीनों को पांच-पांच साल की अतिरिक्त सजा भी सुनाई है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, इकबाल कंग और बाप्टिस्ते को 17 साल बाद पैरोल के लिए आवेदन करने का अधिकार मिलेगा, जबकि बलराज बसरा 25 साल जेल में रहने के बाद ही पैरोल के लिए पात्र होगा।

आरोपियों ने अपनी गाड़ी को लगा दी थी आग

जांच अधिकारी सार्जेंट फरैंडा फॉग ने बताया कि हत्या के बाद तीनों आरोपियों ने सबूत मिटाने की कोशिश में अपनी गाड़ी में आग लगा दी थी। इसके बाद उन्होंने एक अन्य वाहन छीनकर तेज रफ्तार में भागने की कोशिश की, जिससे कई लोगों की जान खतरे में पड़ी। रिचमंड पुलिस ने वाहन रुकने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

गौरतलब है कि विशाल वालिया तीनों दोषियों का दोस्त था। लेकिन आपसी विवाद के चलते 17 अक्तूबर 2022 को उसे योजनाबद्ध तरीके से यूबीसी कैंपस बुलाकर गोली मार दी गई थी।

 

Advertisement
Tags :
CanadaPunjabi youthVancouverVishal Walia murder caseकनाडाकोर्ट फैसलापंजाबी युवकविशाल वालियावैंकूवरहत्या मामला
Show comments