Canada G7 Summit : कांग्रेस का कटाक्ष- क्या मार्क कार्नी को PM मोदी देंगें भारत की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होने की जानकारी
नई दिल्ली, 7 जून (भाषा)
Canada G7 Summit : कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्हें ‘‘स्वयं उद्घोषित विश्वगुरु'' बताया। उन्होंने पूछा कि क्या जी-7 शिखर सम्मेलन में अपनी बैठकों के दौरान वह कनाडा के अपने समकक्ष मार्क कार्नी को भारत के तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होने के बारे में जानकारी देंगे।
कार्नी ने अल्बर्टा के कनानसकीस में आयोजित होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए भारत को आमंत्रित करने को उचित ठहराते हुए कहा था कि शिखर सम्मेलन में चर्चा के लिए कुछ देशों को भी शामिल किया जाना चाहिए। रमेश ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि 24 मई, 2025 को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक के बाद नीति आयोग के सीईओ ने नाटकीय ढंग से घोषणा की थी कि जब वह बोल रहे थे, तब भारत जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।
अब कनाडा के प्रधानमंत्री- एक प्रतिष्ठित पेशेवर अर्थशास्त्री जो बैंक ऑफ कनाडा के सेंट्रल बैंक के साथ-साथ बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर भी रह चुके हैं- कहते हैं कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। शायद, भारत की पहली एसयूवी - स्वयं उद्घोषित विश्वगुरु - कुछ दिनों में दोनों की मुलाकात के दौरान कनाडा के अपने समकक्ष को अद्यतन जानकारी दे सकती है।
मोदी को जी7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के बाद कार्नी ने कहा था कि भारत 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। प्रभावी रूप से, दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश है और कई आपूर्ति श्रृंखलाओं का केंद्र है। इसलिए शिखर सम्मेलन में इस देश को आमंत्रित करना समझ में आता है।
मोदी को शुक्रवार को जी7 शिखर सम्मेलन के लिए निमंत्रण मिला और उन्होंने इसमें भाग लेने के लिए सहमति व्यक्त की है। वह पिछली जी7 की पिछली पांच बैठकों में भी शामिल हो चुके हैं। भारत हालांकि जी7 का सदस्य नहीं है। जी7 समूह में कनाडा के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, जर्मनी और जापान शामिल हैं।