Canada: पंजाबी मूल के कारोबारियों को निशाना बनाने वाले गिरोह पर कार्रवाई, तीन विदेशी नागरिक डिपोर्ट
Action against extortion gang: ब्रिटिश कोलंबिया (Canada) में पंजाबी मूल के कारोबारियों से वसूली (Extortion) करने वाले संगठित गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की गई है। कनाडा बॉर्डर सर्विस एजेंसी (CBSA) ने इस मामले में तीन विदेशी नागरिकों को देश से निर्वासित (Deport) कर दिया है। यह कार्रवाई बीसी एक्सटॉर्शन टास्क फोर्स (BC Extortion Task Force) के तहत की गई पहली आधिकारिक निष्कासन कार्रवाई है।
यह टास्क फोर्स इस साल की शुरुआत में गठित की गई थी, जिसमें CBSA, रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) और स्थानीय पुलिस एजेंसियां शामिल हैं। इस 40 सदस्यीय टीम का उद्देश्य प्रांत में सक्रिय अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध नेटवर्क पर शिकंजा कसना है।
CBSA के अधिकारियों के अनुसार, 78 अन्य विदेशी नागरिकों पर भी जांच चल रही है। इन पर आव्रजन नियमों के उल्लंघन और आपराधिक गतिविधियों से जुड़ाव का संदेह है।
ब्रिटिश कोलंबिया में वसूली की यह समस्या वर्ष 2025 की शुरुआत में तेजी से बढ़ी थी। गिरोहों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए व्यवसायियों से क्रिप्टोकरेंसी में धन वसूली की मांग की। मांग पूरी न होने पर कई जगह हिंसा और आगजनी की घटनाएं सामने आईं। सरे (Surrey), लोअर मेनलैंड और फ्रेज़र वैली क्षेत्र के कई छोटे व्यवसाय, विशेषकर कप्स कैफ़े (Kap’s Café), बार-बार निशाने पर रहे।
हालांकि CBSA ने निर्वासित किए गए व्यक्तियों की पहचान, राष्ट्रीयता या गंतव्य का खुलासा नहीं किया है। एजेंसी ने सुरक्षा कारणों और गोपनीयता नियमों का हवाला दिया। अधिकारियों का कहना है कि यह निष्कासन कार्रवाई प्रांत में पंजाबी समुदाय के कारोबारियों को धमकाने और वसूली करने वाले नेटवर्क को खत्म करने की दिशा में अहम कदम है।
