Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बिहार पहले चरण का प्रचार थमा 121 सीटों पर मतदान कल

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पर केस दर्ज, राहुल ने पीएम की डिग्री को बताया फर्जी

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार अभियान मंगलवार की शाम छह बजे थम गया। इस चरण में राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर बृहस्पतिवार को मतदान होगा। प्रचार के अंतिम दिन सियासी बयानबाजी चरम पर रही। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने औरंगाबाद की एक चुनावी सभा में आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास ‘फर्जी डिग्री’ है, उन्हें शिक्षा की बात समझ नहीं आती।

वहीं, विपक्षी नेताओं के खिलाफ विवादित बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री एवं जदयू नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। ललन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें वह राजग समर्थकों से कथित तौर पर यह कहते सुने जा सकते हैं कि मतदान के दिन विपक्षियों को घर से बाहर नहीं निकलने देना है।

Advertisement

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘नमो ऐप’ के जरिये महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘जंगल राज वाले लोगों’ को राज्य में सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ेगा। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दरभंगा में कहा कि लालू-राबड़ी के 15 साल के जंगल राज ने बिहार को तबाह किया। यदि मतदाताओं ने मतदान के दिन कोई गलती की तो बिहार में हत्या, लूट, अपहरण और जबरन वसूली फिर से आम हो जाएगी।

Advertisement

16 मंत्रियों समेत कई दिग्गज मैदान में : पहले चरण में महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, लोकगायिका मैथिली ठाकुर, भोजपुरी फिल्म स्टार खेसारी लाल यादव, जनशक्ति जनता दल के तेज प्रताप यादव, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और भोला यादव, नीतीश कुमार सरकार के 16 मंत्रियों, मोकामा में दुलार चंद यादव की हत्या में गिरफ्तार जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह की किस्मत ईवीएम में कैद होगी।

इन जिलों में होगी वोटिंग

पहले चरण में मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर जिलों में मतदान होगा। आयोग ने छह विधानसभा सीटों पर मतदान के समय में एक घंटे की कमी की है।

Advertisement
×